नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के लिए सिर्फ कुछ दिन ही बाकी है. 22 मार्च से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस त्यौहार के लिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलकर निपटी है जहां उसने अंग्रैजों को सीरीज में 4-1 से करारी मात दी है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी थोडे आराम के बाद अपनी अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड जाएंगे.
2024 आईपीएल के बाद अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होगा. इसको लेकर आईपीएल के चैयरमेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में सभी टीमें अधिकतम 3-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. बाकी खिलाड़ियों को सभी टीमों को खरीदना ही होगा. आईपीएल के चैयरमेन अरुण धूमिल ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि ' आईपीएल 2025 से पहले निश्तित रूप से मेगा नीलामी होगी. जहां आप 3-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने के लिए चुनना होगा. उसके बाद आपके पास एक नईं टीम होगी जो इस प्रारूप को दिलचस्प बनाता है.
क्या होता है मैगा ऑक्शन
मेगा ऑक्शन आईपीएल में हर तीन साल बाद होता है जहां सभी टीमों को अपनी नीम टीम बनाने के लिए खिलाड़ियों की खरीददारी करनी होती है. उसके बाद खरीदे गए सभी खिलाड़ी तीन साल तक उसी टीम का हिस्सा होते हैं. मेगा ऑक्शन में खिलाडियों की बड़ी बड़ी बोली लगती है जब्कि मिनी ऑक्शन हर साल होता है जहां सभी टीमें एक दो खिलाडियों में बदलाव करती है. सभी टीमें अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी ही रख सकती है जबकि 3 से 4 खिलाड़ियों को बरकरार रखने का ऑप्शन होता है.
बता दें की आईपीएल 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बाकी बचें मैचों का कार्यक्रम देश के आम चुनाव की वजह से अभी तय नहीं किया गया है. 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच 16 दिनों में 21 मैच खेले जाएंगे.