नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो तेज गेंदबाज जहीर को जल्दी ही मेंटॉर की भूमिका में देख सकते हैं. वो इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर मेंटॉर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं. वो टीम में गौतम गंभीर की खाली पड़ी जगह को भर सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ सकते हैं जहीर खान
दरअसल गौतम गंभीर लंखनऊ सुपर जायंट्स के 2 सीजन के लिए मेंटॉर थे. इसके बाद आईपीएल 2024 में उन्होंने एलएसजी को छोड़कर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया था. उन्होंने बतौर मेंटॉर टीम को आईपीएल 2024 का विजेता भी बनाया. लेकिन अब लखनऊ की टीम में मेंटॉर की खाली पड़ी जगह को जहीर खान भर सकते हैं. जहीर से एलएससी मेंटॉर बनने के लिए बातचीत कर रही है. ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो जहीर खान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं.
ZAHEER KHAN SET TO REPLACE GAUTAM GAMBHIR IN LSG.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 19, 2024
- LSG and Zaheer in talks for the role of mentor in the IPL. (Cricbuzz). pic.twitter.com/yjeU8oITCG
भारत के गेंदबाजी कोच नहीं बन पाए जहीर खान
आपको बता दें कि जहीर खान भारत की 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं. जहीर खान के लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटॉर बनने के बाद टीम के गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी क्योंकि जहीर भारत के एक बेहतरीन गेंदबाजी रहे हैं. आपको बता दें कि गौतम गंभीर की सिफारिशों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का कोच साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मौर्ने मोर्कल को बनाया गया है, जबकि उस रोल के लिए पहले जहीर खान का नाम सामने आ रहा था.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग सेटअप में एडम वोग्स, लांस क्लूजनर, जॉन्टी रोड्स, श्रीधरन श्रीराम और प्रवीण तांबे और हेड कोच जस्टिन लैंगर मौजूद हैं. अब संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी में जहीर खान के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही हैं. लेकिन अभी इस पर कोई भी आधिकारी पुष्टि नहीं की जा सकती है.