नई दिल्ली : आईपीएल 2025 की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी, आईपीएल से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. सभी टीमें इस चीज का हिसाब लगा रही हैं कि वह किस प्लेयर को रिटेन और रिलीज करेंगी. हालांकि, इस मेगा नीलामी में अभी वक्त हैं.
इन सबके बीच बेंगलुरु के फैंस ने एक अलग ही मुहिम छेड़ दी है. बेंगलुरु के फैंस चाहते हैं कि केएल राहुल को बेंगलुरु में वापस लाया जाए. इतना ही नहीं कुछ फैंस का कहना है कि केएल राहुल को आरसीबी का कप्तान भी बनाया जाए. इन सब की मांग के बीच फैंस बेंगलुरु के झंडे के साथ चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर खड़े होकर केएल राहुल के नारे भी लगाते हुए नजर आए.
Bengaluru fans want kl rahul in RCB team bez faf du plessis is very playing aggressive cricket but kl rahul play very defencive cricket.
— muffadal vohra (@muffdal_vohra) September 7, 2024
They want kl rahul as their captain so that whole team can play defencive cricket like kl rahul and they can a cup.pic.twitter.com/6cQHpZwGqi
फैंस वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आए कि केएल राहुल टीम में लाइए और कप हमारा पक्का है, एक फैन ने कहा केएल राहुल के बेंगलुरु में वापस आने से टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत होगी और कप हमारा पक्का हो जाएगा. बता दें, केएल राहुल कर्नाटक के रहने वाले हैं और उनके ससुर सुनील शेट्टी भी कर्नाटक के ही हैं ऐसे में फैंस चाहते हैं कि राहुल बेंगलुरु की तरफ से खेलें.
THE CRAZE FOR KL RAHUL....!!!!
— Vedant (@Vedanth_Yash) September 7, 2024
- He is one of the favorite players in Chinnaswamy Stadium. #RCB what stopping for his ....
pic.twitter.com/sgkziF7i9K
केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स के 2022 से अस्तित्व में आने के बाद से अब तक उसके कप्तान हैं. इस साल टीम टॉप-4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. हालांकि, इससे पहले दो बार टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टीम के निराशजनक प्रदर्शन के बाद संजीव गोयनका केएल राहुल पर गुस्सा दिखाते हुए विवादों में आ गए थे.
इस घटना के बाद फैंस ने केएल राहुल से टीम को छोड़ने की मांग की थी. इसके बाद गोयनका ने राहुल को चाय पर बुलाया था जहां, दोनों के बीच विवाद खत्म हो गया था. इस साल ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल टीम छोड़ देंगे लेकिन, हाल ही में दोनों के बीच मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुई. मुलाकात के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने राहु को लखनऊ परिवार का हिस्सा बताया.
फिलहाल, केएल राहुल दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं जहां वह इंडिया बी टीम का हिस्सा हैं हालांकि, केएल राहुल इस मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए नजर नहीं आए क्योंकि इस टीम में ध्रुव जुरैल विकेटकीपिंग कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाली सीरीज के लिए वह टीम का हिस्सा हो सकते है.