नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं. ये सवाल उनके फैंस के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है. अब धोनी के फैंस के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. खबरों की मानें तो एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले अफवाहें उड़ रहीं थी कि धोनी बतौर प्लेयर आईपीएल से रिटायरमेंट ले सकते हैं.
सीएसके के सीईओ ने की पुष्टि
अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इस पर से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने खुद साफ कर दिया है कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है. क्रिकबज से उन्होंने कहा, 'धोनी आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे. हम खुश है, हमें और क्या चाहिए'.
MS Dhoni will feature in the 2025 edition of the IPL🔥#ChennaiSuperKings #MSDhoni #t20 pic.twitter.com/AASfGKSQA3
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 26, 2024
धोनी का आईपीएल करियर
आपको बता दें कि धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुडे हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2008 में टीम की कमान संभाली थी. उनकी कप्तानी में टीम ने 6 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. धोनी ने सीएसके के लिए खेलते हुए 264 मैचों में 24 अर्धशतकों की मदद से 5243 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रन नाबाद रहा है. धोनी ने विकेट के पीछे 152 कैच पकड़े है. इस दौरान उन्होंने 24 रन आउट और 42 स्टंपिंग भी की हैं.