नई दिल्ली: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाईजी अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रकिया को अंजाम दे रही हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन पॉलिशी से ऋषभ पंत नाखुश नजर आ रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि पंत दिल्ली की टीम से आईपीएल 2025 के लिए किनारा कर लें.
दिल्ली के साथ रिटेंशन पर फंसा पेंच
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष रिटेंशन पिक (18 करोड़ रुपये में रिटेंशन) से नाखुश हैं. पंत इससे अधिक पैसा चाहते हैं. तो वहीं डीसी उन्हें अपना कप्तान तो बनाए रखना चाहती है लेकिन उन पर ज्यादा पैसा नही लगाना चाहती है. इस बारे में डीसी फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल से भी ऋषभ पंत मुलाकात कर चुके हैं.
इन टीमों को होगी पंत पर नजर
आपको बता दें कि ऋषभ पंत अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ बने हुए हैं. अब अगर वो आईपीएल 2025 में डीसी के लिए नहीं खलते हैं तो, यह पहली बार होगा जब वो किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में डीसी के साथ 8 साल का साथ पंत का छूट सकता है. अगर पंत डीसी से बाहर जाते हैं तो, उन्हें खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमें आगे आ सकती हैं.
🚨 BIG BREAKING 🚨
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) October 17, 2024
Rishabh Pant will not lead the Delhi Capitals in IPL 2025 as the team feels he performs better without captaincy pressures. India allrounder Axar Patel or another potential candidate might take over. (TOI)
pic.twitter.com/cdVsNz9FMH
इन बतों को ओर ज्यादा हवा खुद ऋषभ पंत के पोस्ट कर दी थी. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इन बातों को हवा दी थी. पंत ने पोस्ट में लिखा, 'अगर मैं नीलामी में जाता हूं, तो क्या मैं बिकूंगा या नहीं और कितने में?'. पंत के इस पोस्ट के बाद उनके ऑक्शन में आने की उम्मीद फैंस लगा रहे हैं.
May good always prevail over evil. Happy Dusshera to you and your family. 🏹#RP17
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 12, 2024
ये खबर भी पढ़ें : RCB में शामिल होंगे ऋषभ पंत! IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आया बड़ा अपडेट |