ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के बने दूसरे बल्लेबाज - IPL 2024

Virat Kohli Records: आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसा करने वाले वो दूसरे बल्लेबाजी बन गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 8:14 PM IST

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान अनपे नाम कर लिआ है. विराट आईपीएल के इतिहास में 700 चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान ये अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अपने 3000 आईपीएल रन भी पूरे कर लिए हैं.

विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने अपने 251वें आईपीएल मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने जब ये उपलब्धि हासिल की तब, सीएसके के खिलाफ मैच के दूसरे ओवर में चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चौका लगाया. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए हैं. कोहली अब पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान शिखर धवन के 768 चौकों से पीछे हैं. शिखब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

विराट ये कारनामा भी कर चुके हैं अपने नाम
विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आईपीएल इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 250 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन गए. वह पहले ही आरसीबी के लिए 250 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें चैंपियंस लीग टी20 में फ्रेंचाइजी के लिए उनके 15 मैच शामिल हैं. दाएं हाथ का बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद 250 आईपीएल मैच खेलने वाले एकमात्र चौथे क्रिकेटर बन गए हैं.

छक्कों के मामले में भी विराट का जलवा
इसके साथ ही आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में 267 छक्कों के साथ तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. वर्तमान में वह केवल मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (280) और क्रिस गेल से पीछे हैं, जो 357 छ्क्कों के साथ लिस्ट में सबसे आगे हैं.कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 13 मैचों में 155.16 की स्ट्राइक रेट और 66.10 की औसत से 661 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: विराट कोहली ने की CSK के पूर्व ऑलराउंडर की जमकर तारीफ, जानिए क्यों बोला थैंक्यू

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान अनपे नाम कर लिआ है. विराट आईपीएल के इतिहास में 700 चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान ये अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अपने 3000 आईपीएल रन भी पूरे कर लिए हैं.

विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने अपने 251वें आईपीएल मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने जब ये उपलब्धि हासिल की तब, सीएसके के खिलाफ मैच के दूसरे ओवर में चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चौका लगाया. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए हैं. कोहली अब पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान शिखर धवन के 768 चौकों से पीछे हैं. शिखब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

विराट ये कारनामा भी कर चुके हैं अपने नाम
विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आईपीएल इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 250 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन गए. वह पहले ही आरसीबी के लिए 250 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें चैंपियंस लीग टी20 में फ्रेंचाइजी के लिए उनके 15 मैच शामिल हैं. दाएं हाथ का बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद 250 आईपीएल मैच खेलने वाले एकमात्र चौथे क्रिकेटर बन गए हैं.

छक्कों के मामले में भी विराट का जलवा
इसके साथ ही आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में 267 छक्कों के साथ तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. वर्तमान में वह केवल मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (280) और क्रिस गेल से पीछे हैं, जो 357 छ्क्कों के साथ लिस्ट में सबसे आगे हैं.कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 13 मैचों में 155.16 की स्ट्राइक रेट और 66.10 की औसत से 661 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: विराट कोहली ने की CSK के पूर्व ऑलराउंडर की जमकर तारीफ, जानिए क्यों बोला थैंक्यू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.