नई दिल्ली : विराट कोहली- वर्ल्ड क्रिकेट का एक ऐसा चेहरा, जो किसी नाम का मोहताज नहीं है. दुनिया भर में 'किंग कोहली' के नाम से मशहूर इस क्रिकेटर के फैंस विश्व भर में मौजूद हैं. कोहली को मैदान पर उनकी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान के बाहर उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है. फैंस के तो फेवरेट को है ही, कई पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी उनके मुरीद हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के तारीफो के पुल बांधे हैं.
विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. स्टार स्पोर्ट्स पर फेमस यूट्यूबर कैरीमिनाती से बात करते हुए उनके सवाल- आपके अनुसार फैब 4 में से विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है? के जवाब में स्टीव स्मिथ ने कहा कि, 'मेरे हिसाब से विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं'.
बता दें कि मौजूदा समय के 4 टॉप बल्लेबाज - विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट को फैब-4 कहा जाता है. दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच इस चारों में से सर्वश्रेष्ठ कौन को लेकर कई बार बहस छिड़ती है. अब स्मिथ ने खुद विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ बताया है, जो एक बड़ी बात है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने भी की तारीफ
लंबे समय के बाद आईपीएल 2024 में अपना कमेंट्री कमबैक कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को सबसे फिट खिलाड़ी बताया है. उन्होंने कहा है कि कोहली दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी है. वो 150 रन के स्कोर पर 3 रन भागने के बाद भी नहीं थकते हैं. अभ्यास से उन्होंने खुद को दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बना लिया है.