ETV Bharat / sports

शुभमन गिल ने विराट को पछाड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज - Shubman Gill

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Shubman Gill
Shubman Gill
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 10:32 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 बीते बुधवार राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं. जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने टीम के लिए मैच जीताऊ पारी खेली. गिल ने इस मैच में राजस्थान से मिले 197 रनों के लक्ष्या पीछा लगाते हुए अर्धशतकी पारी खेली. इस पारी के साथ ही शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं.

शुभमन गिल ने 300 रन किए पूरे
इस मैच में शुभमन गिल ने जैसे ही 27 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने अपने 3000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही गिल आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वो भारत के सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही गिल सबसे कम उम्र में 3000 रन पूरे करने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने मुकाम 24 साल 215 दिन की उम्र में हासिल किया है.

विराट कोहली से आगे निकले गिल
इस मुकाम को विराट कोहली ने 26 साल 186 दिन में हासिल किया था. ऐसे में गिल कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. गिल ने राजस्थान के खिलाफ 44 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली. उन्हें युजवेंद्र चहल ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. गिल अब तक 97 मैचों की 94 पारियों में 3054 रन अब तक बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शकत और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका औसत 38.2 और स्ट्राइक रेट 134.7 का रहा है. इस दौरान उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 129 रहा हैं.

गिल की इस पारी के चलते गुजरात की टीम को राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट से जीत मिली. गुजरात टाइटंस की टीम पहली ऐसी टीम बन गए है, जिसने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 में पहली पारी हराया है. अब तक राजस्थान को कोई भी टीम हरा नहीं पाई थी. ये राजस्थान की इस सीजन की पहली हार है तो वहीं गुजरात की तीसरी जीत हैं.

ये खबर भी पढ़ें : ध्रुव जुरेल ने धोनी को लेकर कही बड़ी बात, रोहित शर्मा के साथ को बताया मजेदार

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 बीते बुधवार राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं. जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने टीम के लिए मैच जीताऊ पारी खेली. गिल ने इस मैच में राजस्थान से मिले 197 रनों के लक्ष्या पीछा लगाते हुए अर्धशतकी पारी खेली. इस पारी के साथ ही शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं.

शुभमन गिल ने 300 रन किए पूरे
इस मैच में शुभमन गिल ने जैसे ही 27 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने अपने 3000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही गिल आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वो भारत के सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही गिल सबसे कम उम्र में 3000 रन पूरे करने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने मुकाम 24 साल 215 दिन की उम्र में हासिल किया है.

विराट कोहली से आगे निकले गिल
इस मुकाम को विराट कोहली ने 26 साल 186 दिन में हासिल किया था. ऐसे में गिल कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. गिल ने राजस्थान के खिलाफ 44 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली. उन्हें युजवेंद्र चहल ने विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. गिल अब तक 97 मैचों की 94 पारियों में 3054 रन अब तक बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शकत और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका औसत 38.2 और स्ट्राइक रेट 134.7 का रहा है. इस दौरान उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 129 रहा हैं.

गिल की इस पारी के चलते गुजरात की टीम को राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट से जीत मिली. गुजरात टाइटंस की टीम पहली ऐसी टीम बन गए है, जिसने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 में पहली पारी हराया है. अब तक राजस्थान को कोई भी टीम हरा नहीं पाई थी. ये राजस्थान की इस सीजन की पहली हार है तो वहीं गुजरात की तीसरी जीत हैं.

ये खबर भी पढ़ें : ध्रुव जुरेल ने धोनी को लेकर कही बड़ी बात, रोहित शर्मा के साथ को बताया मजेदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.