ETV Bharat / sports

WATCH: रोमारियो शेफर्ड ने बल्ले से उगली आग, एनरिक नॉर्टजे के लास्ट ओवर में 4 छक्के जड़कर कूटे 32 रन - ROMARIO SHEPHERD - ROMARIO SHEPHERD

रोमारियो शेफर्ड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए छक्को- चौकों की मदद से एनरिक नॉर्टजे के अंतिम ओवर में 32 रन कूट डाले हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Romario Shepherd
रोमारियो शेफर्ड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 6:41 PM IST

मुंबई (वानखेड़े): मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडयम में आईपीएल 2024 का 20वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के खतरनाक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चारों ओर हल्ला मचा दिया है. शेफर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एमआई की पारी के अंतिम ओवर में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक एनरिक नॉर्टजे के ओवर में 32 रन कूट डाले.

रोमारियो शेफर्ड ने 20वें ओवर में लूटे 32 रन
रोमारियो शेफर्ड ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर कवर्स की ओर चौका लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने मिडऑन के ऊपर से छक्का लगाया. नॉर्टजे के अगली गेंद पर शेफर्ड ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाए. इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने कवर्स के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया. शेफर्ड ने अगली गेंद पर चौका बटोरा और ओवर की अंतिम गेंद पर डीप मिडविकेट और मिडऑन के बीच में छक्का लगाकर 32 रन अपने नाम किए. इस ओवर में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में बनाए 39 रन
इस मैच में रोमारियो शेफर्ड ने मात्र 10 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी के चलते मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. दिल्ली की टीम इस मैच में 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 96 रन बना चुकी हैं.

ये खबर भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव कमबैक मैच में हुए फ्लॉप, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

मुंबई (वानखेड़े): मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडयम में आईपीएल 2024 का 20वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के खतरनाक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चारों ओर हल्ला मचा दिया है. शेफर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एमआई की पारी के अंतिम ओवर में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक एनरिक नॉर्टजे के ओवर में 32 रन कूट डाले.

रोमारियो शेफर्ड ने 20वें ओवर में लूटे 32 रन
रोमारियो शेफर्ड ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर कवर्स की ओर चौका लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने मिडऑन के ऊपर से छक्का लगाया. नॉर्टजे के अगली गेंद पर शेफर्ड ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाए. इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने कवर्स के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया. शेफर्ड ने अगली गेंद पर चौका बटोरा और ओवर की अंतिम गेंद पर डीप मिडविकेट और मिडऑन के बीच में छक्का लगाकर 32 रन अपने नाम किए. इस ओवर में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में बनाए 39 रन
इस मैच में रोमारियो शेफर्ड ने मात्र 10 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी के चलते मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. दिल्ली की टीम इस मैच में 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 96 रन बना चुकी हैं.

ये खबर भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव कमबैक मैच में हुए फ्लॉप, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
Last Updated : Apr 7, 2024, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.