नई दिल्ली : मुंबई के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा रोहित शर्मा आईपीएल 2024 से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं. रोहित ने मुंबई में नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. फ्रेंचाइजी ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. जिसमें वह प्रैक्टिस के दौरान शानदार शॉट लगा रहे हैं. फैंस लंबे समय से रोहित का मुंबई की जर्सी में इंतजार कर रहे थे.
रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान पुल शॉट, कट शॉट और ड्राइव की प्रैक्टिस कर रहे हैं जिसको फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. रोहित इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. गुजरात जायंट्स से ट्रेड के बाद हार्दिक मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए थे जहां उन्हें कप्तान बना दिया गया है. हाल ही में हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं, इससे मुझे मदद मिलती है, इस टीम ने जो हासिल किया है, वह उनके नेतृत्व में हासिल किया है- मैं बस आगे बढ़ता हूं, मैंने पूरा करियर उनके नेतृत्व में खेला है और मुझे पता है, उनका हाथ हमेशा मेरे कन्धे पर रहेगा'.
हार्दिक ने कहा कि मुझे रोहित शर्मा मेंटोर के रूप में मदद करेंगे और उनके रहते टीम में मुझे सीखने को मिलेगा. मुंबई इंडियंस के कोच बाउचर रोहित के आगामी सीजन के प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, 'रोहित शानदार टच में हैं, जिस तरह से वह इंग्लैंड के खिलाफ गेंद को हिट कर रहे थे. मैं उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं- अगर उनका सीजन शानदार रहा, तो हम टूर्नामेंट के फाइनल चरण में होंगे'
रोहित शर्मा के आईपीएल करियर की बात करें तो रोहित ने 243 आईपीएल मैचों में 6211 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित का आईपीएल में 29.58 का औसत और 130.05 का स्ट्राइक रेट है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 109 रन है. रोहित आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं, उनके नाम 557 छक्के हैं.