ETV Bharat / sports

IPL 2024: डेवोन कॉनवे के रिप्लेसमेंट के रूप में रिचर्ड ग्लीसन को CSK में किया गया शामिल - IPL 2024 - IPL 2024

डेवोन कॉनवे के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ रिचर्ड ग्लीसन को जोड़ा है. वो अब सीएसके के लिए आने वाले मैचों में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Devon Conway
डेवोन कॉनवे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 4:21 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम से बाहर चल रहे चोटिल न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी सीएसके की ओर से दी गई है. कॉनवे को लेकर पहले खबर थी कि वो आईपीएल के शुरुआती फेज से बाहर होंगे और इलाज के बाद सीएसके की टीम के साथ जुड़ जाएंगे लेकिन अब पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि कॉनवे चोट के कारण आईपीएल 2024 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं.

डेवोन कॉनवे की जगह पर टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया गया है. अब वो आईपीएल 2024 के बाकी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बने रहेंगे. 36 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके खाते में 9 विकेट आए हैं. उन्होंने अपने पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट लिए थे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने टी20 में 100 से अधिक विकेट लिए हैं, जिसमें 1 पांच विकेट हॉल भी शामिल है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 143 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

आपको बता दें कि कॉनवे ने सीएसके के लिए 23 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 924 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 92 रन रहा है. आईपीएल 2024 में सीएसके का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उनसे 4 मैचों में जीत मिली है जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब सीएसके की टीम के पास मौका होगा कि वो आगे आने वाले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी स्थिति प्वाइंट्स टेबल में मजबूत कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : GT Vs DC: ऋषभ पंत ने मचाया धमाल, मुकेश और राशिद का भी दिखा जलवा, जानिए

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम से बाहर चल रहे चोटिल न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी सीएसके की ओर से दी गई है. कॉनवे को लेकर पहले खबर थी कि वो आईपीएल के शुरुआती फेज से बाहर होंगे और इलाज के बाद सीएसके की टीम के साथ जुड़ जाएंगे लेकिन अब पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि कॉनवे चोट के कारण आईपीएल 2024 से पूरी तरह बाहर हो गए हैं.

डेवोन कॉनवे की जगह पर टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया गया है. अब वो आईपीएल 2024 के बाकी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बने रहेंगे. 36 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके खाते में 9 विकेट आए हैं. उन्होंने अपने पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट लिए थे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने टी20 में 100 से अधिक विकेट लिए हैं, जिसमें 1 पांच विकेट हॉल भी शामिल है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 143 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

आपको बता दें कि कॉनवे ने सीएसके के लिए 23 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 924 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 92 रन रहा है. आईपीएल 2024 में सीएसके का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उनसे 4 मैचों में जीत मिली है जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब सीएसके की टीम के पास मौका होगा कि वो आगे आने वाले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी स्थिति प्वाइंट्स टेबल में मजबूत कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : GT Vs DC: ऋषभ पंत ने मचाया धमाल, मुकेश और राशिद का भी दिखा जलवा, जानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.