नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा . इस हार के साथ बेंगलुरु का आईपीएल 2004 का सफर खत्म हो गया है. इसके साथ ही आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल से संन्यास ले लिया है. हालांकि उन्होंने इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन लाइव प्रसारण के दौरान इस बात को कहा गया कि दिनेश कार्तिक ने संन्यास ले लिया है.
मैच के बाद दिनेश कार्तिक गलव्ज के साथ लोगों और फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए. इसके साथ ही वह काफी इनोशनल भी नजर आए. कुमार संगाकार के साथ वह भावुक होकर गर्मजोशी से मिले. इसके अलावा विराट कोहली ने उनको खास अंदाज में गर्मजोशी से गले लगाया. जब कार्तिक मैदान से बाहर निकले तब वह हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आए.
दिनेश कार्तिक के आईपील करियर की बात करें तो उन्होंने 5 टीमों के लिए 257 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 234 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. कार्तिक ने आईपीएल में 234 पारियों में 4842 रन बनाए हैं. हालांकि, आईपीएल में उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन है. कार्तिक के नाम आईपीएल में 18 डक, 22 अर्धशतक 161 छक्के और 466 चौके हैं.
आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 326 रन बनाए हैं जिसमें कुछ नाबाद शानदार पारियां भी हैं कार्तिक ने इस साल बेहतरीन फिनिशर का रोल भी निभाया है. हालांकि, आखिरी मैच में राजस्थान के खिलाफ वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 11 रन बनाकर आउट हुए.