ETV Bharat / sports

विराट ने पिछली बार हैदराबाद के खिलाफ लगाया था शतक, अब चिन्नास्वामी में रहेंगी उन पर सबकी नजर - VIRAT KOHLI - VIRAT KOHLI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज हैदराबाद के खिलाफ अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं. उन्होंने अपने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था. पढ़िए पूरी खबर...

Virat Kohli
विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज यानी 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम होने वाली हैं. इस मैच में सभी की निगाहें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली हैं. क्योंकि विराट कोहली इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा जब ये दोनों टीमें अंतिम बार एक-दूसरे से टकराईं थीं तब विराट कोहली ने आरसीबी की ओर से एसआरएच के खिलाफ शानदार शतक ठोका था.

विराट ने पिछली टक्कर में जड़ा था शतक
इन दोनों टीमों की अंतिम टक्कर आईपीएल 2023 के 64वें मैच में 18 मई को हुई थी. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. यहां हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन के 104 रनों की शतकीय पारी के चलते 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे. आरसीब की ओर से 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. कोहली ने इस मैच में 63 गेंदो का सामना करते हुए 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.73 का रहा था.

विराट से एक बार फिर कमाल की उम्मीद
अब एक बार फिर हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी को और उनके फैंस को विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेलने की उम्मीद होगी. विराट आईपीएल 2024 के 6 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ अब तक 319 रन बना चुके हैं. वो इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं और ऑरेंज कैप भी उनके सिर पर सजी हुई है. लेकिन उनकी टीम का इस सीजन लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है.

अब तक हुए 6 मैचों में आरसीबी केवल 1 मैच जीत पाई है, जबकि उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय आरसीबी 2 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर हैं. अब आरसीबी अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में एक बार फिर आईपीएल 2024 के 30वें मैच में हैदराबाद के साथ भिड़ने वाली हैं. ऐसे में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होने वाली हैं.

ये खबर भी पढ़ें : आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज यानी 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम होने वाली हैं. इस मैच में सभी की निगाहें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली हैं. क्योंकि विराट कोहली इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा जब ये दोनों टीमें अंतिम बार एक-दूसरे से टकराईं थीं तब विराट कोहली ने आरसीबी की ओर से एसआरएच के खिलाफ शानदार शतक ठोका था.

विराट ने पिछली टक्कर में जड़ा था शतक
इन दोनों टीमों की अंतिम टक्कर आईपीएल 2023 के 64वें मैच में 18 मई को हुई थी. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. यहां हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन के 104 रनों की शतकीय पारी के चलते 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे. आरसीब की ओर से 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. कोहली ने इस मैच में 63 गेंदो का सामना करते हुए 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.73 का रहा था.

विराट से एक बार फिर कमाल की उम्मीद
अब एक बार फिर हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी को और उनके फैंस को विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेलने की उम्मीद होगी. विराट आईपीएल 2024 के 6 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ अब तक 319 रन बना चुके हैं. वो इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं और ऑरेंज कैप भी उनके सिर पर सजी हुई है. लेकिन उनकी टीम का इस सीजन लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है.

अब तक हुए 6 मैचों में आरसीबी केवल 1 मैच जीत पाई है, जबकि उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय आरसीबी 2 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर हैं. अब आरसीबी अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में एक बार फिर आईपीएल 2024 के 30वें मैच में हैदराबाद के साथ भिड़ने वाली हैं. ऐसे में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होने वाली हैं.

ये खबर भी पढ़ें : आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.