नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2027 का 52वां मैच आज यानी 4 मई (शनिवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस जीटी की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी. इस मैच को जीतकर दोनों टीमों टॉप 4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों क जिंदा रखना चाहेंगी.
आरसीबी और जीटी के बीच इस सीजन की पहली टक्कर 24 अप्रैल को अहमदाबाद में हुई थी, इस मैच में विल जैक्स की शतकीय पारी के चलते आरसीबी ने गुजरात को 9 विकेट से हराया था. अब जीटी आरसीबी से पिछले मैच का हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी.
इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
गुजरात ने अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 4 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार मिली है. इसके साथ ही जीटी 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. बेंगलुरु इस सीजन 10 मैचों में से सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है, जबकि उसे 7 मैचों में हार मिली है. इस समय प्वाइंट् टेबल में 6 अंकों के साथ आरसीबी सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.
RCB vs GT हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैचों की बात कर तो इनके बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा बराबर रहा है. दरअस आरसीबी और जीटी दोनों ने अब तक 2-2 मैच जीते हैं. अब आज किसी एक टीम के पास मौका होगा कि वो जीत हासिल कर अपने आंकड़े मजबूत कर ले.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर गेंद तेज गति और उछाल के साथ बल्ले पर आती है, जिसका फायदा बल्लेबाज जमकर उठाते हैं. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, जबकि पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस सीजन इस पिच पर कई मैच में 200 रनों का आंकड़ा भी पार हुआ है. अब इस मैच में भी रनों की बरसात देखने को मिल सकती है.
RCB की कमजोरी और ताकत
बेंगलुरु की ताकत उसका टॉप ऑर्डर है. टीम के लिए विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं. कोहली का साथ फाफ डू प्लेसिस भी दे रहे हैं. विल जैक्स ने मजबूत बल्लेबाजी कर टीम का ताकत और बढ़ा दी है. आरसीबी की कमजोरी उनकी गेंदबाजी बनी हुई हैं. टीम के पास कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं है. मोहम्मद सिराज विकेट हासिल नहीं कर पा रहे हैं, इसके अवाला बाकी गेंदबाज भी विकेटों के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं.
GT की कमजोरी और ताकत
गुजरात में की ताकत उनकी बल्लेबाजी को माना जाता है, शुभमन गिल, शाईं सुदर्शन और डेविड मिलर अगर बल्ले से रन नहीं बना पाते तो टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाती है. इन बल्लोबाजों का चलता बेहद जरूरी है. गेंदबाजी में जीटी को राशिद खान से कापी उम्मीदे हैं. उनके अलावा बाकी गेंदबाज टीम के लिए कारगर साबित नहीं हुई हैं. ऐसे में ऑलराउंडर्स की कमी और लचर गेंदबाजी को उनकी कमजोरी माना जा सकता है.
आरसीबी और जीटी की दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.