ETV Bharat / sports

ईशांत-कोहली के बीच हुई मजेदार नोकझोंक, अनुष्का शर्मा और आरसीबी का विनिंग सेलिब्रेशन वायरल, देखें टॉप मोमेंट्स - IPL 2024 - IPL 2024

बेंगलुरु बनाम दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदें भी काफी कम हो गई हैं. मैच के बाद आरसीबी ने शानदार तरीके से जीत को सेलिब्रेट किया. पढ़ें पूरी खबर....

Viral video
अनुष्का शर्मा, ईशांत शर्मा और विराट कोहली (IANS Photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 10:13 AM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 47 रन से हराया है. इस जीत के साथ ही आईपीएल में बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी कायम हैं. वहीं दिल्ली की राह बड़ी मुश्किल हो गई है. आरसीबी इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187 रन ही बनाए जिसके जवाब में दिल्ली 19.1 ओवर में 140 पर ढ़ेर हो गई.

आप आगे पढ़ेंगे
आरसीबी के टॉप परफॉर्मर
अक्षर पटेल की कप्तानी पारी
ईशांत और कोहली की मजेदार नोकझोंक
अनुष्का शर्मा का विनिंग सेलिब्रेशन
आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में विनिंग सेलिब्रेशन

रजत पाटिदार का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु को शानदार स्टार्ट मिला. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 110 रन बनाकर सिर्फ दो विकेट खोए थे. इस मुकाबले में रजत पाटिदार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन ठोके. इसके अलावा विल जैक ने 41 और कैमरुन ग्रीन ने 32 रन की पारी खेली. हालांकि, विराट कोहली ने इस मुकाबले में 13 गेंदों में 27 रन बनाए.

कप्तान अक्षर पटेल ने खेली कप्तानी पारी
दिल्ली की टीम वैसे तो बेंगलुरु के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 47 रन से मुकाबला हार गई. लेकिन इस मुकाबले में कप्तान अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी कप्तानी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उन्होंने 39 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्को की मदद से 57 रन बनाए. वहीं दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और रसिख सलाम ने 2-2 विकेट झटके.

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज मेक फ्रेजर अनोखे तरीके से रन आउट हो गए. शॉय हॉप ने स्टेट की तरफ शॉट खेला और बॉल गेंदबाज के हाथ से टकराकर विकेट में जा लगी. तब फ्रेजर का बल्ला क्रीज से बाहर था.

बल्लेबाजी के दौरान कोहली और ईशांत ने एक दूसरे को छेड़ा
बेंगलुरु जब बल्लेबाजी कर रही थी तब दिल्ली के गेंदबाजी ईशांत शर्मा विराट कोहली को आउट करने के बाद उनके पास आए और टकराए. उसके बाद जब दिल्ली लक्ष्या का पीछा कर रहे थी तो कोहली ने भी अपना हिसाब चूकता करते हुए ईशांत शर्मा के पास आए और कुछ कहा. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों की यह हंसी मजाक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई.

जीत के बाद अनुष्का का सेलिब्रेशन वायरल
बेंगलुरु की जीत के बाद उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार है. जैसे ही आरसीबी ने यह मुकाबला जीता वैसे ही अनुष्का शर्मा का विनिंग सेलिब्रेशन वायरल हो गया. अनुष्का शर्मा ने अपने अलग ही अंदाज में हाथ जोडकर सेलिब्रेट किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. क्योंकि अनुष्का शर्मा इस जीत की अहमियत जानती थी.

आरसीबी का विनिंग सेलिब्रेशन वायरल
इस जीत के बाद आरसीबी ने फुल एनर्जी में विनिंग सेलिब्रेशन किया. आरसीबी का विनिंग सेलिब्रेशन देखते ही बन रहा था. सभी खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर एक गाना भी गाया. यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. सभी खिलाड़ियों ने आरसीबी-आरसीबी के खूब उद्घोष किया

यह भी पढ़ें : WATCH : अजब-गजब तरीके से आउट हुए रवींद्र जडेजा, आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 47 रन से हराया है. इस जीत के साथ ही आईपीएल में बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी कायम हैं. वहीं दिल्ली की राह बड़ी मुश्किल हो गई है. आरसीबी इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187 रन ही बनाए जिसके जवाब में दिल्ली 19.1 ओवर में 140 पर ढ़ेर हो गई.

आप आगे पढ़ेंगे
आरसीबी के टॉप परफॉर्मर
अक्षर पटेल की कप्तानी पारी
ईशांत और कोहली की मजेदार नोकझोंक
अनुष्का शर्मा का विनिंग सेलिब्रेशन
आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में विनिंग सेलिब्रेशन

रजत पाटिदार का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु को शानदार स्टार्ट मिला. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 110 रन बनाकर सिर्फ दो विकेट खोए थे. इस मुकाबले में रजत पाटिदार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन ठोके. इसके अलावा विल जैक ने 41 और कैमरुन ग्रीन ने 32 रन की पारी खेली. हालांकि, विराट कोहली ने इस मुकाबले में 13 गेंदों में 27 रन बनाए.

कप्तान अक्षर पटेल ने खेली कप्तानी पारी
दिल्ली की टीम वैसे तो बेंगलुरु के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 47 रन से मुकाबला हार गई. लेकिन इस मुकाबले में कप्तान अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी कप्तानी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उन्होंने 39 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्को की मदद से 57 रन बनाए. वहीं दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और रसिख सलाम ने 2-2 विकेट झटके.

दिल्ली के सलामी बल्लेबाज मेक फ्रेजर अनोखे तरीके से रन आउट हो गए. शॉय हॉप ने स्टेट की तरफ शॉट खेला और बॉल गेंदबाज के हाथ से टकराकर विकेट में जा लगी. तब फ्रेजर का बल्ला क्रीज से बाहर था.

बल्लेबाजी के दौरान कोहली और ईशांत ने एक दूसरे को छेड़ा
बेंगलुरु जब बल्लेबाजी कर रही थी तब दिल्ली के गेंदबाजी ईशांत शर्मा विराट कोहली को आउट करने के बाद उनके पास आए और टकराए. उसके बाद जब दिल्ली लक्ष्या का पीछा कर रहे थी तो कोहली ने भी अपना हिसाब चूकता करते हुए ईशांत शर्मा के पास आए और कुछ कहा. हालांकि, दोनों खिलाड़ियों की यह हंसी मजाक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई.

जीत के बाद अनुष्का का सेलिब्रेशन वायरल
बेंगलुरु की जीत के बाद उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार है. जैसे ही आरसीबी ने यह मुकाबला जीता वैसे ही अनुष्का शर्मा का विनिंग सेलिब्रेशन वायरल हो गया. अनुष्का शर्मा ने अपने अलग ही अंदाज में हाथ जोडकर सेलिब्रेट किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. क्योंकि अनुष्का शर्मा इस जीत की अहमियत जानती थी.

आरसीबी का विनिंग सेलिब्रेशन वायरल
इस जीत के बाद आरसीबी ने फुल एनर्जी में विनिंग सेलिब्रेशन किया. आरसीबी का विनिंग सेलिब्रेशन देखते ही बन रहा था. सभी खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर एक गाना भी गाया. यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. सभी खिलाड़ियों ने आरसीबी-आरसीबी के खूब उद्घोष किया

यह भी पढ़ें : WATCH : अजब-गजब तरीके से आउट हुए रवींद्र जडेजा, आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.