ETV Bharat / sports

RCB और CSK के बीच आज होगा महामुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings Match Preview: आरसीबी और सीएसके के बीच आज आईपीएल 2024 का धमाकेदार मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच तय करेगा कि कौनसी टीम प्लेऑफ में जगह बनाती है. पढ़िए पूरी खबर...

CB vs CSK
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (ians photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 5:30 AM IST

Updated : May 18, 2024, 2:51 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज यानी 18 मई (शनिवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगी. चेन्नई आसानी जीत के साथ प्लेऑफ में अंतिम पायदान के लिए जगह पक्की कर लेगी तो वहीं, आरसीबी को प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए एक बड़ी जीत की दरकार होगी. इस मैच में आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस और सीएसके की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी.

इन सीजन बेंगलुरु और चेन्नई का अब तक का सफर
इस सीजन आरसीबी ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 6 मैचों में जीत जबकि 7 मैचों में हार मिली है. इस समय आरसीबी के 12 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद हैं. सीएसके की बात करें तो उसने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार मिली है. सीएसके 14 अंक लेकर इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है.

RCV vs CSK हेड टू हेड आंकड़े
आरसीबी और सीएसके के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को केवल 10 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अंतिम 5 मैचों में सीएसके ने 4 और आरसीबी ने केवल 1 मैच जीत है. सीएसके का बेंगलुरु के खिलाफ उच्चतम स्कोर 226 और आरसीबी का चेन्नई के खिलाफ बेस्ट स्कोर 218 रन रहा है.

पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच इस सीजन बल्लेबाजों की मददगार नजर आई है. इस पिच पर बल्लेबाजों ने सेट होने के बाद बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं. यहां पर बाउंड्री काफी छोटी हैं और आउटफील्ड काफी ज्यादा तेज है, ऐसे में बल्लेबाज इसका जमकर फायदा उठा सकते हैं. इस पिच पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस सीजन चिन्नास्वामी में कई पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है. ऐसे में इस मैच के भी हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद की जा रही है.

आरसीबी की ताकत और कमजोरी
बेंगलुरु की ताकत विराट कोहली बने हुए हैं. उन्हें बल्ले से इस सीजन जमकर रन निकल रहे हैं. वो 1 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 661 रन बना चुके हैं. वो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस सीजन वो तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन गेदंबाजों की भी जमकर पिटाई करते हुए नजर आए हैं. विराट के अलावा फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन से रन बनाने की उम्मीद होगी. टीम को ऑलराउंडर विल जैक्स के जाने से बड़ा झटका लगा है. आरसीबी की कमोजर कड़ी उनकी गेंदबाजी को मान सकते हैं, जिसका फायदा सीएसके के बल्लेबाज इस करो या मरो वाले मैच में उठाना चाहेंगे.

सीएसके की ताकत और कमजोरी
चेन्नई की ताकत उनका मजबूत बैटिंग ऑर्डर है. टीम के पास रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल और एमएस धोनी के रूप में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इस सीजन जमकर रन बना रहे हैं. इस टीम की कमजोर कड़ी इस वक्त गेंदबाजी लग रही है. टीम ने अपने 3 बेहतरीन गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमाना, मथीशा पथिराना और दीपक चाहर के बिना खेल रही है. इसके अलावा टीम के पास स्पिन गेंदबाजी में भी कम विकल्प है. टीम के लिए इस सीजन महेश तीक्षाना भी असरदार साबित नहीं हुई हैं, ऐसे में आरसीबी की टीम सीएसके की इस कमोजर कड़ी का फायदा उठाना चाहेगी.

बेंगलुरु और चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ, चंद सेकेंड्स में सूखा देता है ग्राउंड

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज यानी 18 मई (शनिवार) को खेला जाने वाला है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगी. चेन्नई आसानी जीत के साथ प्लेऑफ में अंतिम पायदान के लिए जगह पक्की कर लेगी तो वहीं, आरसीबी को प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए एक बड़ी जीत की दरकार होगी. इस मैच में आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस और सीएसके की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी.

इन सीजन बेंगलुरु और चेन्नई का अब तक का सफर
इस सीजन आरसीबी ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 6 मैचों में जीत जबकि 7 मैचों में हार मिली है. इस समय आरसीबी के 12 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद हैं. सीएसके की बात करें तो उसने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार मिली है. सीएसके 14 अंक लेकर इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है.

RCV vs CSK हेड टू हेड आंकड़े
आरसीबी और सीएसके के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को केवल 10 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अंतिम 5 मैचों में सीएसके ने 4 और आरसीबी ने केवल 1 मैच जीत है. सीएसके का बेंगलुरु के खिलाफ उच्चतम स्कोर 226 और आरसीबी का चेन्नई के खिलाफ बेस्ट स्कोर 218 रन रहा है.

पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच इस सीजन बल्लेबाजों की मददगार नजर आई है. इस पिच पर बल्लेबाजों ने सेट होने के बाद बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं. यहां पर बाउंड्री काफी छोटी हैं और आउटफील्ड काफी ज्यादा तेज है, ऐसे में बल्लेबाज इसका जमकर फायदा उठा सकते हैं. इस पिच पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस सीजन चिन्नास्वामी में कई पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है. ऐसे में इस मैच के भी हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद की जा रही है.

आरसीबी की ताकत और कमजोरी
बेंगलुरु की ताकत विराट कोहली बने हुए हैं. उन्हें बल्ले से इस सीजन जमकर रन निकल रहे हैं. वो 1 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 661 रन बना चुके हैं. वो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस सीजन वो तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन गेदंबाजों की भी जमकर पिटाई करते हुए नजर आए हैं. विराट के अलावा फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन से रन बनाने की उम्मीद होगी. टीम को ऑलराउंडर विल जैक्स के जाने से बड़ा झटका लगा है. आरसीबी की कमोजर कड़ी उनकी गेंदबाजी को मान सकते हैं, जिसका फायदा सीएसके के बल्लेबाज इस करो या मरो वाले मैच में उठाना चाहेंगे.

सीएसके की ताकत और कमजोरी
चेन्नई की ताकत उनका मजबूत बैटिंग ऑर्डर है. टीम के पास रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल और एमएस धोनी के रूप में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इस सीजन जमकर रन बना रहे हैं. इस टीम की कमजोर कड़ी इस वक्त गेंदबाजी लग रही है. टीम ने अपने 3 बेहतरीन गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमाना, मथीशा पथिराना और दीपक चाहर के बिना खेल रही है. इसके अलावा टीम के पास स्पिन गेंदबाजी में भी कम विकल्प है. टीम के लिए इस सीजन महेश तीक्षाना भी असरदार साबित नहीं हुई हैं, ऐसे में आरसीबी की टीम सीएसके की इस कमोजर कड़ी का फायदा उठाना चाहेगी.

बेंगलुरु और चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ, चंद सेकेंड्स में सूखा देता है ग्राउंड
Last Updated : May 18, 2024, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.