ETV Bharat / sports

जानिए आईपीएल के इंपैक्ट प्लेयर नियम पर क्या है पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की राय ? - IPL 2024 - IPL 2024

आईपीएल 2024 में लागू किए गए इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी राय दी की. कुछ ने इसका समर्थन किया है. तो, कुछ इसे खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इस नियम को लेकर क्या है टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की राय. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

ravi shastri
रवि शास्त्री (IANS Photos)
author img

By IANS

Published : May 14, 2024, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम कुछ मौजूदा खिलाड़‍ियों और कोचों को पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री ने इसका समर्थन किया और कहा कि इसने रोमांचक मैच कराने में योगदान दिया है.

शास्‍त्री ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम अच्‍छा है. आपको समय के साथ ढलना होगा. आप जानते हैं कि यह दूसरे खेलों में भी होता है. इससे आपको मुश्किल मैच देखने को मिलते हैं. आपको समय के साथ ढलना होगा और मुझे लगता है कि यह अच्‍छा नियम है. आपने देखा पिछले सीजन में कितने नजदीकी मैच देखने को मिले थे. तो आप जानते हैं कि यह एक बड़ा अंतर पैदा करता है'.

वहीं कुछ खिलाड़ी जैसे भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को लगता है कि इस नियम से ऑलराउंडरों के उत्‍थान में रूकावट डाली है, लेकिन अश्विन ने ध्रुव जुरेल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्‍होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2023 में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के तौर पर की थी और एक साल के अंदर भारत के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू भी कर लिया.

शास्‍त्री ने कहा, 'आप जानते हैं कि जब कोई नए नियम आते हैं तो कुछ लोग होते हैं जो सफाई देते हैं कि यह क्‍यों सही नहीं है. लेकिन इसी समय पर जब आप 200-190 के स्‍कोर देखते हो और कोई खिलाड़ी मिले मौक़े का भरपूर फायदा उठाता है तो लोग दोबारा सोचना शुरू करते हैं कि यह कैसा दिखता है'.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछले सप्‍ताह कहा था कि इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम स्थायी नहीं है और 2024 टी20 विश्‍व कप के बाद सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स से बात करके इस पर विचार किया जाएगा.

शाह ने गुरुवार को बीसीसीआई के हेडक्‍वार्टर में कहा था, 'इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर को टेस्‍ट के तौर पर इस्‍तेमाल किया जा रहा है. हमने इसे धीरे-धीरे लागू किया है. इसका सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि हर मैच में दो भारतीय खिलाड़‍ियों को मौका मिल रहा है. हम खिलाड़‍ियों, फ़्रैंचाइज़‍ियों, ब्रॉडकास्‍टर्स से चर्चा करेंगे. यह नियम‍ित नहीं है लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह नहीं रहेगा'.

रोहित पहले खिलाड़ी थे जिन्‍होंने इस नियम की आलोचना की थी. इस नियम को पिछले साल सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में लागू करने के बाद पिछले आईपीएल सीजन में लगाया था, जिसके तहत टॉस के समय घोषित की गई मुख्‍य इलेवन से किसी भी समय 12वें खिलाड़ी के रूप में किसी अन्‍य खिलाड़ी से बदलकर इसको लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : आईपीएल में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम कुछ मौजूदा खिलाड़‍ियों और कोचों को पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्‍त्री ने इसका समर्थन किया और कहा कि इसने रोमांचक मैच कराने में योगदान दिया है.

शास्‍त्री ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम अच्‍छा है. आपको समय के साथ ढलना होगा. आप जानते हैं कि यह दूसरे खेलों में भी होता है. इससे आपको मुश्किल मैच देखने को मिलते हैं. आपको समय के साथ ढलना होगा और मुझे लगता है कि यह अच्‍छा नियम है. आपने देखा पिछले सीजन में कितने नजदीकी मैच देखने को मिले थे. तो आप जानते हैं कि यह एक बड़ा अंतर पैदा करता है'.

वहीं कुछ खिलाड़ी जैसे भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को लगता है कि इस नियम से ऑलराउंडरों के उत्‍थान में रूकावट डाली है, लेकिन अश्विन ने ध्रुव जुरेल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्‍होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2023 में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के तौर पर की थी और एक साल के अंदर भारत के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू भी कर लिया.

शास्‍त्री ने कहा, 'आप जानते हैं कि जब कोई नए नियम आते हैं तो कुछ लोग होते हैं जो सफाई देते हैं कि यह क्‍यों सही नहीं है. लेकिन इसी समय पर जब आप 200-190 के स्‍कोर देखते हो और कोई खिलाड़ी मिले मौक़े का भरपूर फायदा उठाता है तो लोग दोबारा सोचना शुरू करते हैं कि यह कैसा दिखता है'.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछले सप्‍ताह कहा था कि इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम स्थायी नहीं है और 2024 टी20 विश्‍व कप के बाद सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स से बात करके इस पर विचार किया जाएगा.

शाह ने गुरुवार को बीसीसीआई के हेडक्‍वार्टर में कहा था, 'इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर को टेस्‍ट के तौर पर इस्‍तेमाल किया जा रहा है. हमने इसे धीरे-धीरे लागू किया है. इसका सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि हर मैच में दो भारतीय खिलाड़‍ियों को मौका मिल रहा है. हम खिलाड़‍ियों, फ़्रैंचाइज़‍ियों, ब्रॉडकास्‍टर्स से चर्चा करेंगे. यह नियम‍ित नहीं है लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह नहीं रहेगा'.

रोहित पहले खिलाड़ी थे जिन्‍होंने इस नियम की आलोचना की थी. इस नियम को पिछले साल सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में लागू करने के बाद पिछले आईपीएल सीजन में लगाया था, जिसके तहत टॉस के समय घोषित की गई मुख्‍य इलेवन से किसी भी समय 12वें खिलाड़ी के रूप में किसी अन्‍य खिलाड़ी से बदलकर इसको लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.