जयपुर. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला जाना है. यह मैच शाम 7:30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों में से जिस भी टीम की जीत होगी उसे फाइनल का टिकट मिलेगा. वहीं, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन को लेकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह का कहना है कि हैदराबाद टीम काफी मजबूत है. ऐसे में राजस्थान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, तभी राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंच सकती है. दरअसल, हैदराबाद क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर, वहीं राजस्थान एलिमिनेटर में आरसीबी को हराकर क्वालिफायर-2 में पहुंची है.
इन पर रहेगी निगाहें : राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान और अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह का कहना है कि टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में राजस्थान ने काफी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद टीम लगातार मैच हारती रही. RCB से खेला गया पिछला मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा था. हालांकि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का टॉप बल्लेबाजी क्रम कुछ खास अच्छा नहीं कर पाया. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इसके साथ ही कप्तान संजू सैमसन और मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे. अभी हैदराबाद के गेंदबाजों पर लगाम कसी जा सकती है.
राजस्थान की गेंदबाजी बेहतर : पंकज का कहना है कि राजस्थान का गेंदबाजी क्रम इस आईपीएल का सबसे बेहतर गेंदबाजी क्रम है. राजस्थान रॉयल्स के पास ट्रेट बॉल्ट जैसा तेज गेंदबाज मौजूद है, जो शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने में माहिर है. इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शामिल है और इस मुकाबले में यह गेंदबाजी क्रम हैदराबाद को काफ़ी कम रनों पर रोक सकता है.
इसे भी पढ़ें- हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज फाइनल में पहुंचने के लिए होगी जंग, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - IPL 2024
हैदराबाद के पास बेहतर अटैक : हैदराबाद टीम की बात करें तो भले ही पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें हरा दिया, लेकिन हैदराबाद के बाद अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हैड, क्लासेन और राहुल त्रिपाठी जैसे बेहतर बल्लेबाज मौजूद है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस व भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद है. इस IPL सीजन में हैदराबाद ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऐसे में राजस्थान की टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा.