नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में जैसे-जैसे टाइम आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्लेऑफ का गणित रोमांचक हो रहा है. अभी तक किसी भी टीम ने आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है. कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स तालिका में टॉप पर हैं लेकिन वह भी अभी तक क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं. पहले और दूसरे स्थान पर ही रहेंगी और फाइनल खेलने के लिए दो-दों मौके मिलेंगे.
प्लेऑफ में जगह बनाने का क्या है गणित
राजस्थान और कोलकाता
राजस्थान और कोलकाता नाइटराइडर्स ने 8-8 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक-एक जीत की जरूरत है. दोनों टीमें अगर एक-एक मुकाबला जीत लेती हैं तो वह टॉप 2 में शामिल रहेंगी. दोनों ही टीमों को फिर फाइनल खेलने के लिए दो-दो मौके मिलेंगे. दोनों टीमों के अभी भी 3-3 मुकाबले बचे हैं.
हैदराबाद
राजस्थान और कोलकाता के बाद प्लेऑफ के लिए हैदराबाद सबसे सुरक्षित लग रही है. हैदराबाद ने अभी तक 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है. उसको प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे और वह सीधे प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी. उसे किसी भी टीम पर निर्भर नहीं रहना पडे़गा. एक भी मुकाबला हारी तो दूसरी टीमों की हार जीत की दुआ करनी पडेगी.
लखनऊ
लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है और सिर्फ दो मुकाबले बचे हैं. पहले तो उसे दोनों मुकाबले जीतने होंगे और उसके बाद उसे चेन्नई के एक मुकाबला हारने की दुआ करनी होगी. चेन्नई एक मुकाबला हारी तो उसके सिर्फ 14 अंक ही हो पाएंगे, और लखनऊ को दोनों जीतने के लिए दिल्ली को हराना होगा. ऐसे में दोनों टीमें 14 अंको तक पहुंच पाएंगी और लखनऊ 16 अंको तक पहुंचकर प्लेऑफ में जगह बना लेगी.
चेन्नई
चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की स्थिति क्लियर है कि उसे दोनों मुकाबले जीतने होंगे. एक भी मुकाबला हारी तो रनरेट के आधार पर पेंच फंस सकता है. हालांकि दोनों मुकाबले जीतने के बाद बी चेन्नई की मुश्किलें आसान नहीं होने वाली हैं. अगर लखनऊ या दिल्ली में से कोई भी अपने दोनों मुकाबले जीत गई तो रनरेट के आधार पर फैसला होगा.
दिल्ली
दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने का गणित भी दूसरी टीमों पर निर्भर करता है. दिल्ली को पहले तो अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे. उसके बाद उसे दुआ करनी होगी कि चेन्नई और लखनऊ अपने मुकाबले हारें. उसके बाद भी दिल्ली रनरेट के आधार फंस सकती है इसलिए उसे बेहतर रनरेट के साथ दोनों मुकाबले जीतने होंगे. उसका गणित भी दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
बेंगलुरु
आरसीबी के प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस अभी भी हैं उसके लिए उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. आरसीबी ने अभी तक सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है और उसके 2 मुकाबले बाकी हैं. पहले तो आरसीबी को चेन्नई और दिल्ली से अपने दोनों मुकाबले बेहतर रनरेट से जीतने होंगे. इसके साथ ही उसे दुआ करनी होगी की चेन्नई राजस्थान से भी अपना मुकाबला हारे. उसके बाद लखनऊ को मुंबई इंड़ियंस हरा दे. ऐसे में अंत में बेहतर रनरेट के आधार चौथी टीम का निर्णय होगा. आरसीबी को अपना बाकी दोनों मैच बेहतर रनरेट से जीतने होंगे.
अगर बेंगलुरु के मुताबिक सब हो जाता है तो भी अंत में दिल्ली या लखनऊ के साथ रन रेट पर पेंच फस सकता है क्योंकि, बेंगलुरु के साथ इनमें से कोई एक टीम 14 अंक ले रही होगी. ऐसे में बेहतर रनरेट वाली टीम ही क्वालिफाई करेगी.