नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में 63वां मुकाबला सोमवार को बारिश के कारण बिना एक गेंद खेले रद्द हो गया. इस सीजन में यह पहली बार हुआ है कि कोई मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ है. इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया. इस मुकाबले के रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस को नुकसान हुआ है वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है.
कोलकाता को फाइनल खेलने के लिए मिलेंगे 2 मौके
कोलकाता नाइटराइडर्स के पास इस सीजन में 19 अंक हो गए हैं. जैसे ही मुकाबला रद्द हुआ कोलकाता के खाते में एक प्वाइंट्स आ गया और टॉप 2 में रहने की उसकी स्थिति पक्की हो गई है. क्योंकि राजस्थान के अलावा कोई भी टीम 19 अंको तक नहीं पहुंच पाएगी. अगर राजस्थान पहले पर भी पहुंचती है को केकेआर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल खेलने के लिए दो मौके मिलेंगे.
पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें आपस में भिड़ेंगी. जो जीतेगा वो सीधा फाइनल में पहुंच जाएगा और जो हारेगा वह तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों में से जो एलिमिनेटर जीतेगी उसके साथ मुकाबला खेलेगी. ऐसे में कोलकाता को दो मौके मिलेंगे.
प्लेऑफ की रेस में हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु और दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आरसीबी के पास प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक हैं उसका अगला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए वह मुकाबला अच्छी रनरेट से जीतना होगा. जिससे उसके 14म अंक हो जाएंगे और चेन्नई भी 14 अंक पर ही रुक जाएगी. अगर बेंगलुरु अच्छी रनरेट से जीतेगी तो वह चेन्नई, लखनऊ और दिल्ली से ऊपर पहुंच जाएगी और उसके क्वालिफाई करने के चांस बढ़ जाएंगे. अगर आज दिल्ली जीत जाती है तो लखनऊ भी 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी. उसके बाद चेन्नई को अच्छे रनरेट से हराकर बेंगलुरु क्वालिफाई कर लेगी. अगर लखनऊ जीतती है तो उसकी उम्मीदें कम हो जाएंगी.
लखनऊ
लखनऊ का प्लेऑफ का गणित की बात करें तो उसको अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे. और वह चाहेगी कि बेंगलुरु चेन्नई को हरा दे. अगर ऐसा होता है तो वह सीधे क्वालिफाई कर जाएगी. क्योंकि कोई और टींम हैदराबाद से अलग 16 अंको तक पहुंचने की स्थिति में नहीं है. वही अगर चेन्नई भी अपना अगला मैच आरसीबी से जीत गई और लखनऊ एक भी हार गई तो सीएसके सीधा प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी. अगर लखनऊ दोनों जीती तो रनरेट के आधार पर फैसला होगा.
हैदराबाद
हैदराबाद का प्लेऑफ की गणित बिल्कुल सीधा है अपने दोनों मुकाबले जीतो और प्लेऑफ का टिकट पाओ. वह दोनों मुकाबले जीत लेगी तो उसके 18 अंक हो जाएंगे जिसके लिए कोई भी टीम इस स्थिति में नहीं है अगर एक भी मुकाबला हारती है तो चेन्नई या राजस्थान के साथ रनरेट में पेंच फस सकता है. वरना वह सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स 14 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है उसका सिर्फ एक मुकाबला बचा है. जो बेंगलुरु से जीतना होगा इसके साथ ही वह 16 अंको तक पहुंच जाएगी अगर आज लखनऊ हार जाती है तो उसकी दूसरी टीमों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. बस सिर्फ उसको बेंगलुरु से जीतना होगा. वहीं अगर लखनऊ अपने दोनों मुकाबले जीती तो रनरेट के आधार पर प्लेऑफ की रणनीती तय होगी.