नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क जमकर रन लुटा रहे हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 25.75 करोड़ की बड़ी रकम के साथ फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ा था. मिचेल स्टार्क का यह आईपीएल के इस सीजन का दूसरा मैच था जिसमें उन्होंने 100 रनों का आंकड़े को छू लिया है.
स्टार्क ने दोनों मुकाबलो में अब तक 8 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 100 रन दे दिए हैं. इतनी ही नहीं आईपीएल इतिहास के इस सबसे महंगे गेंदबाज को एक भी विकेट हासिल नहीं हुई है और न ही स्टार्क डेथ ओवरों में टीम के लिए रन रोक पाए हैं. स्टार्क की गेंदबाजी में पिटाई पर क्रिकेट फैंस जमकर मजे ले रहे हैं. यहां तक की गौतम गंभीर को भी उनके प्रदर्शन के लिए ट्रॉल किया जा रहा है.
उनके इस पिटाई और रन लुटाने पर क्रिकेट आईसलैंड भी चुटकी लेने से पीछे नहीं हटा. आईसलैंड ने उनके आंकड़ो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि यह तो आईसलैंड मे बीयर से भी महंगा है. सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज के साथ गौतम गंभीर पर को भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि इस गेंदबाज के लिए गौतम गंभीर ने नीलामी के बाद तालियां बजाई थी.
बता दें कि बेंगलुरु के खिलाफ मिचेल स्टार्क 11.75 की इकोनमी से रन लुटाने लाले सबसे महंगे गेंदबाज थे. विराट कोहली ने उनसे जमकर रन लूटे. इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में क्लासेन ने स्टार्क से 25 रन लिए थे.