हैदराबाद : आईपीएल 2014 का आठवां मुकाबला मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 रन से जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच खेला गया गया यह मुकाबला काफी रोमांचक था और न सिर्फ हैदराबाद ने इस मुकाबले में मुंबई ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि, मुबंई इस मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई.
-
- 523 Runs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2024
- 16, 18, 23 and 24 balls fifties.
- Highest team total in IPL.
- Highest team total in IPL while chasing.
- Most sixes in an IPL match.
- Most sixes in a T20 match.
- Most runs in a T20 match.
THE CRAZIEST IPL MATCH HAS JUST ENDED IN HYDERABAD...!!!! 🤯 pic.twitter.com/3WQtEHCEVv
आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले आईपीएल इतिहास का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बेंगलुरु के नाम था बेंगलुरु ने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 263 रन बनाए थे जिसमें क्रिस गेल ने 175 रन की पारी खेली थी.
आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के
इस मुकाबले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर छक्को का बना. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में गेंद आसमान में ही नजर आ रही थी. इस मुकाबले में कुल 38 छक्के लगे जो आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के हैं. इससे पहले एक मुकाबले में 33 छक्के लगने का रिकॉर्ड था जो इस मुकाबले में टूट गया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19 और मुंबई इंडियंस ने भी 19 छक्के लगाए.
एक मैच में दोनों टीमों ने बनाए 500+ रन
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए. इन दोनों के स्कोर को जोड़ दें तो यह 523 हो जाते है जो आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन है. खास बात यह है कि इस मुकाबले में एक भी शतक नहीं लगा हालांकि, हैदराबाद की तरफ से तीन -तीन तेज तर्रार अर्धशतक देखने को मिले.
मुंबई ने आईपीएल इतिहास में सबसे अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया
मुंबई ने भी इस मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. मुंबई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए. इससे पहले मुंबई ने 235 रन हैदराबाद के खिलाफ ही बनाए थे. हैदराबाद और बेंगलुरु के बाद मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम हो गई है.