नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला केकेआर बनाम मुंबई के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से मात दी. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता 169 रन पर ऑलआउट हो गई जिसके जवाब में पूरी मुंबई इंडियंस 145 पर ही ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही मिचेल स्टार्क विश्व कप 2024 से पहले फॉर्म में लौट आए हैं.
मैच के टॉप मोमेंट्स
केकेआर की आधी टीम पावरप्ले में लौटी पवेलियन
कोलकाता नाईटराइडर्स की पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत रही. कोलकाता ने एक के बाद एक अपने 5 विकेट गंवा दिए. हालांकि, केकेआर ने रनरेट पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने दिया और 6 ओर में 56 रन बनाए. जिसमें सुनील नरेन, फिल साल्ट, रिंकू सिंह, रघुवंशी और श्रेयल अय्यर आउट हुए. इसके बाद भी कोलकाता 169 रनों का लक्ष्य बनाने में कामयाब हुई.
वेंकटेंश अय्यर ने कोलकाता को संभाला
कोलकाता के एक के बाद लगातार एक विकेट गिरने के बाद वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने टीम को संभाला. वेंकटेश ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों में 79 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. मनीष पांडे ने भी उनका साथ दिया जिन्होंने 2 चौके और 2 छक्को की मदद से 31 गेंदों में 42 रन बनाए.
मुंबई का टॉप ऑर्डर फ्लॉफ, सूर्या का अर्धशतक
कोलकाता के 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम फिर से फ्लॉप दिखी. ईशान किशन ने 13, रोहित शर्मा 11, नमन धीर 11, तिलक वर्मा 4 नेहाल वढ़ेरा 6 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की लाज बचाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 35 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए.
हार्दिक पांड्या का फ्लॉफ शॉ जारी
गुजरात से मुंबई में ट्रे़ड किए कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में लगातार बेहद बेकार प्रदर्शन किया है. पांड्या ने इस सीजन में अब तक न तो गेंद से कोई खास प्रदर्शन किया है और न ही बल्ले से कोई पारी खेली है. कोलकाता के खिलाफ भी वह 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार हो गए. उनका यह प्रदर्शन विश्व कप में भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब हो सकता है.
विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटे स्टार्क
कोलकाता के तेज और आईपीएल इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क विश्व कप से पहले फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. स्टार्क ने 3.5 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके. हालांकि, आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में स्टार्क बिना विकेट चटकाए काफी महंगे साबित हुए थे.
बुमराह और नुवान थुसारा ने झटके 3 विकेट
मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस सीजन सबसे कम इकॉनमी से रन लुटाए. भले ही मुंबई जीत न पाई हो लेकिन उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा है. केकेआर के खिलाफ बुमराह ने 3.5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके.