नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के अपने घरेलू प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई चाहेगी कि वह कोलकाता को अपने घर में हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज करे. वहीं कोलकाता की नजरे प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत करने पर होगी.
दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल में अब तक अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता ने जहां शानदार प्रदर्शन किया है वहीं मुंबई ने फैंस को निराश किया है. कोलकाता 9 मैचों में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है वहीं मुंबई ने 10 मैचों में से सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के बराबर है.
मुंबई बनाम कोलकाता हेड टू हेड
मुंबई बनाम कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा जबरदस्त भारी है. मुंबई और केकेआर के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें एमआई ने 23 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कोलकाता ने सिर्फ 9 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में मुंबई का जहां आत्मविश्वास हाई होगा वहीं, घरेलू मैदान का भी फायदा मिलने की उम्मीद है.
केकेआर की ताकत और कमजोरी
केकेआर की ताकत उनके सलामी बल्लेबाज और ऑलराउंडर्स हैं. सुनील नारायण और फिलिप साल्ट टीम को धमाकेदार शुरुआत देते हैं तो केकेआर 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करती है. तो वहीं टीम के पास आंद्रे रसेल के रूप में धमाकेदार ऑलराउंडर मौजूद है जो किसी भी पल अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. केकेआर की कमजोरी उनका मिडिल ऑर्डर है, अगर उनका टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो जाता है तो मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर जाता और टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाती है.
मुंबई की ताकत और कमजोरी
मुंबई इंडियंस की ताकत उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और धमाकेदार ऑलराउंडर्स को माना जाता है. टीम में रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. इस टीम के पास हार्दिक पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी के रूप में धांसू ऑलराउंडर्स की भरमार है. इस टीम की तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नहीं आती है क्योंकि जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी के गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स - फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, दुष्मंता चमीरा, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.