नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 20वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इस सीजन की पहली जीत को तरस रही है वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल की है. दोनों टीमों में एक कॉमन बात यह है कि दोनों ने अब तक तीन-तीन मुकाबले हार लिए हैं.
मुंबई इंडियंस जब दिल्ली के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. टी20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मुंबई की प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं उनकी जगह नमन धीर को बाहर किया जा सकता है. मुंबई के लिए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की फॉर्म भी चिंता का विषय है. टीम चाहेगी की दोनों खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे. रोहित शर्मा इस सीजन में अब तक लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं.
दिल्ली की बात करें तो कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म उसके लिए सुखद बात है. एक्सीडेंट की इंजरी से उबरने के बाद पंत ने लगातार दो अर्धशतक जमा दिए हैं. पंत ने इस सीजन में अब तक 4 मैचों में 38 की औसत से 159 रन बना लिए हैं. इसके अलावा डेविड वार्नर भी ओपनिंग में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली की तरफ से मार्श की फॉर्म जरूर चिंता का विषय है.
दोनों टीमें अब जीत की तलाश कर रही हैं. अब तक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें मुंबई ने 18 और दिल्ली ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. पिच की बात करें तो राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस 1254 रन ही बना पाई थी. हालांकि, यह पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. मुंबई ने अपने पहले 4 विकेट मात्र तीन ओवर में गंवा दिए थे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका