नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में शुक्रवार को लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने जीत हासिल की है. हालांकि, लखनऊ की इस जीत का प्लेऑफ के लिए उसको कोई फायदा नहीं हुआ है. वहीं, मुंबई की विदाई इस सीजन में हार के साथ हुई है. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद निराशाजनक रहा है. वह केवल 14 मुकाबलों में से 4 मुकाबले ही जीत पाई है.
विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटे रोहित
टी20 विश्व कप 2 जून से शुरु हो रहा है. उससे पहले भारतीय टीम के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने आखिरी मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों में 3 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 68 रन बनाए. इसके अलावा मुंबई के बल्लेबाज नमन धीर ने भी 28 गेंदों में 62 रन की पारी खेली. वहीं, हार्दिक पांड्या एक बार फिर फ्लॉप नजर आए. पूरे सीजन में वह बल्ले से बिल्कुल भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
केएल राहुल की धीमी पारी, पूरन का अर्धशतक
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने एक बार फिर कमाल की पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 75 रन ठोके. जिसमें आठ छक्के और 5 चौके शामिल थे. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर धीमी पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 55 रन बनाए.
फैंस ने रोहित को खड़े होकर दी विदाई
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद MI फैंस ने उनको खड़े होकर विदाई थी. मुंबई का सीजन का यह आखिरी मुकाबला था. इसके बाद कोई मुकाबले नहीं हैं ऐसे में फैंस ने खड़े होकर विदाई दी. हालांकि, अभी यह भी नहीं पता कि क्या रोहित शर्मा अगले सीजन में मुंबई की तरफ से खेलेंगे या नहीं.
गोयनका और नीता अंबानी के साथ दिखे रोहित
अपने आखिरी मैच के बाद रोहित शर्मा नीता अंबानी और संजीव गोयनका के साथ बातचीत करते देखे गए. संजीव गोयनका के साथ उनकी हंसी मजाक भी हुई है. वहीं आकाश अंबानी और नीता अंबानी ने भी मैच को बाद रोहित शर्मा से बात की. रोहित से दोनों की बातचीत के फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए गए और लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं.