नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2024 में गेंद के साथ धमाल मचा रहे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना वापस अपने देश लौट गए हैं. वो इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन को बीच में छोड़कर अपने वतन लौट गए हैं. इस बारे में जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी है. सीएसके ने एक्स पर मथीशा पथिराना की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऑफिशियल अनाउंसमेंट'. इस पोस्ट के दौरान सीएसके ने उनके श्रीलंका लौटने की जानकारी दी है और साथ ही सीएसके ने मथीशा के जल्द ही ठीक होने की कमाना की है.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और अब वो अपनी आगे की रिकवरी के लिए श्रीलंका लौटेंगे. इस सीजन दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में 6 मैच खेले और 7.68 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए हैं. मथीशा पथिराना अपनी खतरनाक यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं. वो टीम के लिए डेथ ऑवर्स में काफी ज्यादा कीफायती साबित होते हैं.
सीएसके ने 2023 में पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत थी, उस समय मथीशा पथिराना ने टीम को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब ये गेंदबाज हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बाकी के आईपीएल मैचों में भाग नहीं ले पाएगा. सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी 1 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ गेंद डालते हुए हैमस्ट्रिंग की चोट का शिकार हो गए थे, जिसके बाद से वो भी टीम से बाहर चल रहे हैं. अब मथीशा भी चोट के चलते बाहर हो गए हैं. सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ 10 अंकों के साथ नंबर पांच पर बनी हुई है.