लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शनिवार की शाम मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपनी पिछली हार को भुलाते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स दोनों टीमों ने इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया. लखनऊ की टीम को जहां पहली जीत की दरकार है. वहीं, दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम पहले दो मुकाबले में एक जीत और एक हार के बाद अपने को एक पायदान ऊपर बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश करेगी.
एलएसजी को गेंदबाजी में सुधार की दरकार : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में एलएसजी के गेंदबाज बुरी तरह फ्लाॅप हुए. मुकाबले में कुणाल पंड्या को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाजों ने निराश किया. खासतौर पर आगामी टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के तगड़े दावेदार रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन को निराश किया, जबकि प्लेयर नवीन उल हक भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके. मैच का एकमात्र सकारात्मक पक्ष कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन रहा, जिन्होंने चोट से उबरने के बाद 58 रन की शानदार पारी खेली और विकेट कीपर की भूमिका भी निभाई. अन्य बल्लेबाजों में क्विंटन डिकॉक, आयुष बडोनी, देवदत्त पडिक्कल को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जबकि हरनफनमौला मार्क्स स्टोइनिस को भी अपनी फार्म पानी होगी.
आमने-सामने (पिछले तीन मैच) |
- लखनऊ सुपर जायंट्स की 56 रन से जीत- 28 अप्रैल 2023 |
- पंजाब किंग्स दो विकेट से जीता- 15 अप्रैल 2023 |
- लखनऊ सुपर जायंट्स 20 रन से जीता- 29 अप्रैल 2022 |
पंजाब किंग्स को पावरप्ले में तेज खेलना होगा : पंजाब किंग्स को पावरप्ले में रन गति में तेजी लाने की जरूरत है और ऐसा तभी होगा जब पहले दो मैच में विफल रहने वाले जॉनी बेयरस्टो धमाकेदार बल्लेबाजी करें. साथ कप्तान धवन को भी अपना स्ट्राइक रेट बेहतर करना होगा. प्रभ सिमरन सिंह अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये हैं, जबकि हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन को प्रभावित किया है, लेकिन वे गेंदबाजी में ऐसा कमाल नहीं कर पाये हैं. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी टी-20 विश्वकप के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन उन्हें चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए विकेट के पीछे और बल्ले से दम दिखाना होगा. तेज गेंदबाजी विभाग में कागिसो रबाडा को अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल से सहयोग की उम्मीद होगी. बायें हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार प्रभावी रहे, जबकि लेग स्पिनर राहुल चाहर को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.
टीमें : लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, मयंक यादव, अरशद खान, एम सिद्धार्थ, अर्शिन कुलकर्णी, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, एशटन टर्नर, यश ठाकुर, क्विंटन डिकॉक, नवीन उल हक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, प्रेरक मांकड, शिवम मावी, अमित मिश्रा, काइल मायर्स, मोहसिन खान, युद्धवीर सिंह, डेविड विली, शमर जोसेफ, मार्क्स स्टोइनिस, दीपक हुड्डा
पंजाब किंग्स - शिखर धवन (कप्तान), विश्वजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, ऋषि धवन, नेथन एलिस, सैम करन, वी कावेरप्पा, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, तनय त्यागराजन, प्रभ सिमरन सिंह, प्रिंस चौधरी, जॉनी बेयरस्टो, सुबोध भाटी, सिकंदर रजा, कगीसो रबाडा, राइलो रूसो, मोहसिन खान, लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड, हरप्रीत सिंह, हर्षल पटेल.
यह भी पढ़ें : RCB Vs KKR LIVE : नरेन-साल्ट कर रहे विस्फोटक बल्लेबाजी, 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (85/0)
यह भी पढ़ें : स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोल दी यह बड़ी बात - Virat Kohli