ETV Bharat / sports

IPL में मयंक यादव ने गेंद से फिर उगली आग, स्पीड में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड - MAYANK YADAV

आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला LSG बनाम RCB के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव एक बार फिर चर्चा में रहे उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए फिर से आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी. पढ़ें पूरी खबर......

मयंक यादव
मयंक यादव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 12:30 PM IST

बेंगलुरु : आईपीएल 2024 में मंगलवार को लखनऊ बनाम बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 28 रन से जीत हासिल की. इसके साथ ही लखनऊ की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि बेंगलुरु की लगातार दूसरी हार है. लखनऊ 3 में से 2 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गई हैं. लखनऊ के दिए गए 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 153 रन पर ऑलआउट हो गई.

लखनऊ की इस जीत में मुख्य तेज गेंदबाज मयंक यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने शानदार स्पैल डालते हुए स्पीड मे अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. उन्होंने इस मुकाबले में 156.7 की स्पीड से गेंद फैंकी जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है और इस आईपीएल की पहली सबसे तेज गेंद है. इससे पहले उन्होंने 155.8 KMPH की स्पीड से गेंद फेंकी थी.

मयंक ने एक बार फिर शानदार स्पैल डालते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. इस मुकाबले में उन्होंने रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन का विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने फिर से अपने तेज स्पैल से सबकौ चौंकाया. मयंक ने 26 गेंदों में से 16 गेंदे डॉट फेकी और 8 गेंदों में ही उन्होंने 14 रन दिए. जिसमें 2 विकेट उन्होंने बोल्ड आउट कर लिए.

मयंक को इस शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले भी मयंक को अपने आईपीएल डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था उन्होंने पिछले मुकाबले में भी शानदार तीन विकेट झटके थे. मयंक यादव ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के पहले दो मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच बने. स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा कि मैं मयंक तो बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने सामने गेंदबाजी करते हुए देखना चाहूंगा जो कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी. कमेंटेटर मयंक की रफ्तार देखकर उनको राजधानी एक्सप्रेस निक नेम देने से रोक नहीं पाए.

यह भी पढ़ें : BCCI ने IPL के दो मुकाबलों को किया रिशेड्यूल, ये है वजह, जानें नई तारीख

बेंगलुरु : आईपीएल 2024 में मंगलवार को लखनऊ बनाम बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 28 रन से जीत हासिल की. इसके साथ ही लखनऊ की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि बेंगलुरु की लगातार दूसरी हार है. लखनऊ 3 में से 2 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गई हैं. लखनऊ के दिए गए 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 153 रन पर ऑलआउट हो गई.

लखनऊ की इस जीत में मुख्य तेज गेंदबाज मयंक यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने शानदार स्पैल डालते हुए स्पीड मे अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. उन्होंने इस मुकाबले में 156.7 की स्पीड से गेंद फैंकी जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है और इस आईपीएल की पहली सबसे तेज गेंद है. इससे पहले उन्होंने 155.8 KMPH की स्पीड से गेंद फेंकी थी.

मयंक ने एक बार फिर शानदार स्पैल डालते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. इस मुकाबले में उन्होंने रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन का विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने फिर से अपने तेज स्पैल से सबकौ चौंकाया. मयंक ने 26 गेंदों में से 16 गेंदे डॉट फेकी और 8 गेंदों में ही उन्होंने 14 रन दिए. जिसमें 2 विकेट उन्होंने बोल्ड आउट कर लिए.

मयंक को इस शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले भी मयंक को अपने आईपीएल डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था उन्होंने पिछले मुकाबले में भी शानदार तीन विकेट झटके थे. मयंक यादव ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के पहले दो मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच बने. स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा कि मैं मयंक तो बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने सामने गेंदबाजी करते हुए देखना चाहूंगा जो कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी. कमेंटेटर मयंक की रफ्तार देखकर उनको राजधानी एक्सप्रेस निक नेम देने से रोक नहीं पाए.

यह भी पढ़ें : BCCI ने IPL के दो मुकाबलों को किया रिशेड्यूल, ये है वजह, जानें नई तारीख
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.