नई दिल्ली: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज यानी 30 अप्रैल (मंगलवार) को खेला जाने वाला है. इस सीजन एलएसजी और एमआई के बीच ये पहली भिड़त होने वाली है. लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे तो वहीं, मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. इस मैच में दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच की हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी.
इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
लखनऊ ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उनसे 5 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली है. इस समय एलएसजी के कुल 10 प्वाइंट्स हैं और वो अंक तालिका में 5वें स्थान पर शामिल है. मुंबई की बात करें तो उसने अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान एमआई को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसे कुल 3 मैचों में जीत मिली है. अब दोनों ही टीमें अपने आंकड़ों के बेहतर करना चाहेंगी.
LSG और MI के हेड टू हेड आंकड़े
लखनऊ और मुंबई के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान एमआई एलएसजी के सामने पूरी तरह से बौनी नजर आई है. लखनऊ ने 3 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं, मुंबई की टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. एमआई के खिलाफ एलएसजी का उच्चतम स्कोर 199 रन है तो वहीं, लखनऊ के खिलाफ मुंबई का हाईएस्ट स्कोर 182 रन है.
पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन इस सीजन पिच ने कुछ अलग ही रंग दिखाया है. अब तक हुए मैचों में यहां बल्लेबाजों के लिए पिच आसान रही है. बैटर्स ने यहां सेट होने के बाद बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी नई गेंद से मदद मिली है. वो तेज रफ्तार और वाउंस के साथ विकेट चटकाते हुए नजर आए हैं.
लखनऊ की ताकत और कमजोरी
लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत उनकी मजबूत बैटिंग लाइन-अप है. टीम के पास केएल राहुल, क्विंटन डीकॉक, निकोल पूरन और मार्कस स्टोइनिस के रूप में तूफानी बल्लेबाजों की फौज मौजूद है. इस टीम की कमजोर कड़ी गेंदबाजी नजर आती है. तेज गेंदबाज मयंक यादव के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका लगा था. टीम के स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई भी इस सीजन गेंद के साथ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं.
मुंबई की ताकत और कमजोरी
मुंबई इंडियंस की ताकत उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और धमाकेदार ऑलराउंडर्स को माना जाता है. टीम में रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. इस टीम के पास हार्दिक पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी के रूप में धांसू ऑलराउंडर्स की भरमार है. इस टीम की तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नहीं आती है क्योंकि जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी के गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स - क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.