ETV Bharat / sports

केएल राहुल और लखनऊ के मालिक के बीच विवाद खत्म, गोयनका ने डिनर पर बुलाकर लगाया गले - IPL 2024 - IPL 2024

लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के घर कप्तान केएल राहुल ने डिनर किया. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

IPL 2024 LSG Owner Sanjiv Goenka
बुधवार, 08 मई, 2024 को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका, कोच जस्टिन लैंगर के साथ बातचीत करते हुए (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 2:55 PM IST

नई दिल्ली : लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल को कल सोमवार रात को डिनर पर बुलाया. जिसके बाद उन्होंने केएल राहुल को गले लगाया. दोनों के बीच गले मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई. इससे पहले हैदराबाद से हार के बाद संजीव गोयनका ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और फैंस के निशाने पर आ गए थे.

हैदराबाद बनाम लखनऊ के बीच मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का स्कोर बनाया था. उस लक्ष्य को हैदराबाद ने बिना विकेट खोए 9. 4 ओवर में हासिल कर लिया था. जिसके बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान में राहुल को कुछ कहते हुए नजर आए थे. तस्वीर में ऐसा लग रहा था कि वह कप्तान को डांट रहे हैं. जिसके बाद फैंस ने गोयनका को लेकर सोशल मीडिया पर तहजीब भूलने तक की बात कह दी थी.

इसको लेकर क्रिकेट के दिग्गजों ने भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि ऐसी बातें बंद कमरे में होनी चाहिए. कुछ फैंस ने तो केएल राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम छोड़ने की सलाह दी थी. अब दोनों खिलाड़ियों के डिनर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. गौरतलब है कि संजीव गोयनका ने केएल राहुल को डिनर पर बुलाया. इतना ही नहीं दोनों आपस में गले भी मिले.

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस कहने लगे कि अब लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच सब कुछ सही हो गया है. बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी कायम हैं उसके लिए उसको अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे.

यह भी पढ़ें : हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका भूले तहजीब, मैदान पर ही कप्तान की कर दी ऐसी-तैसी -

नई दिल्ली : लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल को कल सोमवार रात को डिनर पर बुलाया. जिसके बाद उन्होंने केएल राहुल को गले लगाया. दोनों के बीच गले मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई. इससे पहले हैदराबाद से हार के बाद संजीव गोयनका ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और फैंस के निशाने पर आ गए थे.

हैदराबाद बनाम लखनऊ के बीच मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का स्कोर बनाया था. उस लक्ष्य को हैदराबाद ने बिना विकेट खोए 9. 4 ओवर में हासिल कर लिया था. जिसके बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान में राहुल को कुछ कहते हुए नजर आए थे. तस्वीर में ऐसा लग रहा था कि वह कप्तान को डांट रहे हैं. जिसके बाद फैंस ने गोयनका को लेकर सोशल मीडिया पर तहजीब भूलने तक की बात कह दी थी.

इसको लेकर क्रिकेट के दिग्गजों ने भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि ऐसी बातें बंद कमरे में होनी चाहिए. कुछ फैंस ने तो केएल राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम छोड़ने की सलाह दी थी. अब दोनों खिलाड़ियों के डिनर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. गौरतलब है कि संजीव गोयनका ने केएल राहुल को डिनर पर बुलाया. इतना ही नहीं दोनों आपस में गले भी मिले.

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस कहने लगे कि अब लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच सब कुछ सही हो गया है. बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अभी भी कायम हैं उसके लिए उसको अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे.

यह भी पढ़ें : हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका भूले तहजीब, मैदान पर ही कप्तान की कर दी ऐसी-तैसी -
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.