नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला ओपनिंग सेरेमनी के बाद सीएसके बनाम बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज केशव महाराज और रवि बिश्नोई ने राम मंदिर के दर्शन किए. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रवि विश्नोई और केशव महाराज राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं.
-
Ravi Bishnoi at Ram Mandir, Ayodhya ahead of the IPL. 🙏 pic.twitter.com/Y8sFhZlx4x
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 21, 2024
केशव महाराज साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर है जो आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हैं उनको लखनऊ सुपजायंट्स ने बेस प्राइस के साथ उनके बेस प्राइस 50 लाख में टीम के साथ जोड़ा था. रवि बिश्नोई को इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स ने 4 करोड में अपनी टीम में शामिल किया था. लखनऊ के दोनों गेदबाजों ने एक साथ प्रतिष्ठित राम मंदिर के दर्शन किए. इससे पहले राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर केशव महाराज ने राम मंदिर की तस्वीरें शेयर कर खुशी व्यक्त की थी.
केशव महाराज के केशम महाराज के आंकड़ों की बात करें तो महाराज ने 27 टी-20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. 21 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. फैंस को आईपीएल में उनके प्रदर्शन
एलएसजी की पूरी टीम अपने प्री टूर्नामेंट शिविर के लिए लखनऊ मौजूद है. कप्तान केएल राहुल ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचकर तस्वीरें भी शेयर की थी. फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार के आईपीएल में फाइनल तक पहुंचकर खिताब अपने नाम करेगी.