कोलकाता: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सालों के इतिहास में 250 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने रविवार को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच में खास उपलब्धि हासिल की है. कोहली उस समय इस मुकाम पर पहुंचे जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क द्वारा फेंके गए दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अपना दूसरा छक्का लगाया. इस मैच में कोहली ने 7 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 18 रन बनाए.
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
35 वर्षीय विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर के 245वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है. इस आश्चर्यजनक उपलब्धि के साथ वह आईपीएल में 250 छक्के पूरे करने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए. क्रिस गेल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक 357 छक्के लगाए हैं. उनके बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 275 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर और आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स 251 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. अब कोहली 250 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं.
इससे पहले विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. कोहली आईपीएल में 8 शतक बना चुके हैं. वह आईपीएल में 7,500+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन चुके हैं. कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 8,003 रन बनाए हैं. कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाड़ी सुरेश रैना के 109 कैच को भी पीछे छोड़ दिया है और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग को आउट कर आईपीएल अपना 110वां कैच पकड़ा था.