ETV Bharat / sports

KKR को घर में घुसकर रौंदने उतरेगी लखनऊ, पिच रिपोर्ट के साथ डालिए दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों पर नजर - KKR vs LSG Match preview

केकेआर की टीम आज एलएसजी के साथ ईडन गार्डन्स में दो-दो हाथ करने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच कांटे के टक्कर इस बार देखने को मिलने वाली हैं. पढ़िए पूरी खबर..

KKR vs LSG
KKR vs LSG
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 7:00 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज यानी 14 अप्रैल (रविवार) को फैंस को डबल हेडर देखने के मिलने वाला हैं. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर होने वाले हैं. आईपीएल 2024 का ये 28वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे तो वहीं एलएसजी की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे. केकेआर इस मैच में होम एडवांटेज का फायदा उठाना चाहेगी तो वहीं एलएसजी टीम जीत की पटरी पर दोबारा लौटना चाहेगी.

दोनों टीमों के अब तक के सफर पर एक नजर - केकेआर ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 3 मैचों में जीत मिली है तो 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय केकेआर की टीम 6 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुए हैं. लखनऊ की बात करें तो उन्होंने 5 मैच खेले हैं. इस दौरान एलएलजी को 3 मैचों में जीत और 2 मैच में हार मिली है. इस समय वो 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई हैं.

केकेआर और एलएसजी के हेड टू हेड आंकड़े - इन दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स कोलकाता नाइट राइडर्स पर पूरी तरह से हावी है. इन दोनों के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों मैचों को लखनऊ ने अपने नाम किया है. केकेआर की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है. केकेआर का एलएसजी के खिलाफ उच्च्तम स्कोर 208 हैं. तो वहीं, एलएसजी का केकेआर के खिलाफ बेस्ट स्कोर 210 रन है.

पिच रिपोर्ट - ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है. इस मैदान पर तेज आउटफील्ड होने के चलते रन तेजी के साथ बनते हैं. इस पिच पर गेंद अच्छे बाउंस के साथ बल्ले पर आती है. ऐसे में बल्लेबाज तेजी और उछाल का फायदा उठा पाते हैं. तो वहीं, नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज भी विकेट चटका सकते हैं. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद कम नजर आती हैं लेकिन पुरानी गेंद के साथ वो भी विकेट हासिल कर सकते हैं.

दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें - कोलकाता की ओर से इस मैच में के कप्तान श्रेयस अय्यर, सुनील नरेल, फिलिप सॉल्ट और रिंकू सिंह रन बनाते हुए नजर आएंगे. इस साथ ही ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बल्ले और गेंद के साथ कमाल कर सकते हैं. केकेआर के लिए विकेट चटकाने की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती पर होगी. लखनऊ के की तरफ से क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन बल्ले से साथ रनों का अंबार लगा सकते हैं तो वहीं, गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अरशद खान और मयंक यादव विकेट चटकाते हुए नजर आ सकते हैं.

केकेआर और एलएसजी की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती.

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: वानखेड़े में दर्शकों ने लगाए 'कोहली को बॉलिंग दो' के नारे, विराट ने कान पकड़ मांगी माफी

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज यानी 14 अप्रैल (रविवार) को फैंस को डबल हेडर देखने के मिलने वाला हैं. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर होने वाले हैं. आईपीएल 2024 का ये 28वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे तो वहीं एलएसजी की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे. केकेआर इस मैच में होम एडवांटेज का फायदा उठाना चाहेगी तो वहीं एलएसजी टीम जीत की पटरी पर दोबारा लौटना चाहेगी.

दोनों टीमों के अब तक के सफर पर एक नजर - केकेआर ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 3 मैचों में जीत मिली है तो 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय केकेआर की टीम 6 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुए हैं. लखनऊ की बात करें तो उन्होंने 5 मैच खेले हैं. इस दौरान एलएलजी को 3 मैचों में जीत और 2 मैच में हार मिली है. इस समय वो 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई हैं.

केकेआर और एलएसजी के हेड टू हेड आंकड़े - इन दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स कोलकाता नाइट राइडर्स पर पूरी तरह से हावी है. इन दोनों के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों मैचों को लखनऊ ने अपने नाम किया है. केकेआर की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है. केकेआर का एलएसजी के खिलाफ उच्च्तम स्कोर 208 हैं. तो वहीं, एलएसजी का केकेआर के खिलाफ बेस्ट स्कोर 210 रन है.

पिच रिपोर्ट - ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है. इस मैदान पर तेज आउटफील्ड होने के चलते रन तेजी के साथ बनते हैं. इस पिच पर गेंद अच्छे बाउंस के साथ बल्ले पर आती है. ऐसे में बल्लेबाज तेजी और उछाल का फायदा उठा पाते हैं. तो वहीं, नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज भी विकेट चटका सकते हैं. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद कम नजर आती हैं लेकिन पुरानी गेंद के साथ वो भी विकेट हासिल कर सकते हैं.

दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें - कोलकाता की ओर से इस मैच में के कप्तान श्रेयस अय्यर, सुनील नरेल, फिलिप सॉल्ट और रिंकू सिंह रन बनाते हुए नजर आएंगे. इस साथ ही ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बल्ले और गेंद के साथ कमाल कर सकते हैं. केकेआर के लिए विकेट चटकाने की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती पर होगी. लखनऊ के की तरफ से क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन बल्ले से साथ रनों का अंबार लगा सकते हैं तो वहीं, गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अरशद खान और मयंक यादव विकेट चटकाते हुए नजर आ सकते हैं.

केकेआर और एलएसजी की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती.

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: वानखेड़े में दर्शकों ने लगाए 'कोहली को बॉलिंग दो' के नारे, विराट ने कान पकड़ मांगी माफी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.