ETV Bharat / sports

KKR से होगी दिल्ली की धमाकेदार टक्कर, जानिए संभावित प्लेइंग-11 के साथ दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स - IPL 2024

Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals match preview: ईडन गार्डन्स में केकेआर और डीसी की टक्कर आज होने वाली है. इस मैच से जुड़ी हुई हर छोड़ी-बड़ी डिटेल्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर..

KKR vs DC
कोलकाता बनाम दिल्ली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 6:30 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी 29 अप्रैल (सोमवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में तो केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी. इस सीजन इन दोनों टीमों की पहली टक्कर 3 अप्रैल को विशाखापत्तनम में हुई थी, जहां केकेआर ने 106 रनों से दिल्ली को धूल चटाई थी. अब डीसी केकेआर से इस हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
केकेआर की टीम ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान अपने नाम किया हुआ है. केकेआर ने अब तक हुए 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है जबिक 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, इस दौरान उसे 5 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है. इस समय डीसी 10 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर बनी हुई है.

KKR vs DC हेड टू हेड
कोलकाता और दिल्ली के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 17 और दिल्ली ने 15 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच का नतीजा नहीं निकला है. इनके बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें तो यहां दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आता है. दिल्ली ने अंतिम 5 मैचों में से 3 मैच जीते हैं जबकि कोलकाता को 2 मैचों में जीत मिली है.

पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाजी आसानी से सेट होकर बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. इस पिच पर कई मैचों में 200+ का स्कोर बन चुका है. यहां स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं है और बल्लेबाज जमकर उनकी पिटाई करते हुए नजर आते हैं. जबकि तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ विकेट हासिल करने में कामयाब रहते हैं.

केकेआर की ताकत और कमजोरी
केकेआर की ताकत उनके सलामी बल्लेबाज और ऑलराउंडर्स हैं. सुनील नारायण और फिलिप साल्ट टीम को धमाकेदार शुरुआत देते हैं तो केकेआर 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करती है. तो वहीं टीम के पास आंद्रे रसेल के रूप में धमाकेदार ऑलराउंडर मौजूद है जो किसी भी पल अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. केकेआर की कमजोरी उनका मिडिल ऑर्डर है, अगर उनका टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो जाता है तो मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर जाता और टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाती है.

डीसी की ताकत और कमोजरी
डीसी की ताकत इस सयम जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स बने हुए हैं. ये तीनों हर मैच में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे है. इन तीनों बल्लेबाजों का न चल पाना दिल्ली को मुश्किल में डाल सकता है. दिल्ली की कमजोरी उनके प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना है. डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. तो वहीं टीम के तेज गेंदबाज गेंद के साथ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स - जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

कोलकाता नाइट राइडर्स - फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, दुष्मंता चमीरा, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

ये खबर भी पढ़ें : विल जैक्स के तूफान में उड़ा गुजरात, जड़ा आईपीएल इतिहास का सबसे तेज पांचवां शतक

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी 29 अप्रैल (सोमवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में तो केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी. इस सीजन इन दोनों टीमों की पहली टक्कर 3 अप्रैल को विशाखापत्तनम में हुई थी, जहां केकेआर ने 106 रनों से दिल्ली को धूल चटाई थी. अब डीसी केकेआर से इस हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

इस सीजन दोनों टीमों का अब तक का सफर
केकेआर की टीम ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान अपने नाम किया हुआ है. केकेआर ने अब तक हुए 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है जबिक 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, इस दौरान उसे 5 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है. इस समय डीसी 10 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर बनी हुई है.

KKR vs DC हेड टू हेड
कोलकाता और दिल्ली के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 17 और दिल्ली ने 15 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच का नतीजा नहीं निकला है. इनके बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें तो यहां दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आता है. दिल्ली ने अंतिम 5 मैचों में से 3 मैच जीते हैं जबकि कोलकाता को 2 मैचों में जीत मिली है.

पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाजी आसानी से सेट होकर बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. इस पिच पर कई मैचों में 200+ का स्कोर बन चुका है. यहां स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं है और बल्लेबाज जमकर उनकी पिटाई करते हुए नजर आते हैं. जबकि तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ विकेट हासिल करने में कामयाब रहते हैं.

केकेआर की ताकत और कमजोरी
केकेआर की ताकत उनके सलामी बल्लेबाज और ऑलराउंडर्स हैं. सुनील नारायण और फिलिप साल्ट टीम को धमाकेदार शुरुआत देते हैं तो केकेआर 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करती है. तो वहीं टीम के पास आंद्रे रसेल के रूप में धमाकेदार ऑलराउंडर मौजूद है जो किसी भी पल अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. केकेआर की कमजोरी उनका मिडिल ऑर्डर है, अगर उनका टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो जाता है तो मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर जाता और टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाती है.

डीसी की ताकत और कमोजरी
डीसी की ताकत इस सयम जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स बने हुए हैं. ये तीनों हर मैच में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे है. इन तीनों बल्लेबाजों का न चल पाना दिल्ली को मुश्किल में डाल सकता है. दिल्ली की कमजोरी उनके प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना है. डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. तो वहीं टीम के तेज गेंदबाज गेंद के साथ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स - जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

कोलकाता नाइट राइडर्स - फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, दुष्मंता चमीरा, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

ये खबर भी पढ़ें : विल जैक्स के तूफान में उड़ा गुजरात, जड़ा आईपीएल इतिहास का सबसे तेज पांचवां शतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.