नई दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर आईपीएल का खिताब जीता. यह केकेआर का तीसरा आईपीएल खिताब था. शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. जहां उसने एकतरफा फाइनल मुकाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा.
केकेआर की जीत पर कोलकाता सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में फैंस ने इस जीत का जश्न मनाया. इसके बाद दुबई में भी खास अंदाज में जश्न मनाया गया. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद बुर्ज खलीफा भी पर्पल कैप में नजर आया. इतना ही नहीं बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान और केकेआर को बधाई दी गई. यह वीडियो कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि बुर्ज खलीफा पर केकेआर की जीत का जश्न मनाने का वीडियो पुराना है. हालांकि, टीम के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया गया वीडियो इसकी प्रमाणिकता साबित करता है. कल रात टीम द्वारा शेयर किए गए वीडियो को प्रशंसकों से काफी संख्या में व्यूज और कमेंट मिले. कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि यह 'SRK इफेक्ट' की वजह से था कि जीत को बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया.
बता दें कि शाहरुख खान के जन्मदिन के जश्न से लेकर उनकी फिल्मों या ट्रेलरों के प्रचार तक, SRK दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर छाए जाते हैं. बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स का मालिकाना हक शाहरुख खान और जूही चावला के पास है. ऐसे में शाहरुख खान को बधाई देने वाला यह वीडियो खूब वायरल हुआ.