ETV Bharat / sports

दुबई में खास अंदाज में मनाया गया KKR की जीत का जश्न, बुर्ज खलीफा पर 'किंग खान' को ऐसे मिली बधाई - Burj Khalifa Congratulate SRK - BURJ KHALIFA CONGRATULATE SRK

Burj Khalifa Celebration of KKR : कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद शाहरुख खान को विशेष बधाई मिली है. किंग खान का जलवा दुबई की प्रतिष्ठित बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर देखा गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
ट्रॉफी के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स और दूसरी तस्वीर में बुर्ज खलीफा (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 9:59 AM IST

नई दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर आईपीएल का खिताब जीता. यह केकेआर का तीसरा आईपीएल खिताब था. शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. जहां उसने एकतरफा फाइनल मुकाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा.

केकेआर की जीत पर कोलकाता सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में फैंस ने इस जीत का जश्न मनाया. इसके बाद दुबई में भी खास अंदाज में जश्न मनाया गया. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद बुर्ज खलीफा भी पर्पल कैप में नजर आया. इतना ही नहीं बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान और केकेआर को बधाई दी गई. यह वीडियो कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि बुर्ज खलीफा पर केकेआर की जीत का जश्न मनाने का वीडियो पुराना है. हालांकि, टीम के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया गया वीडियो इसकी प्रमाणिकता साबित करता है. कल रात टीम द्वारा शेयर किए गए वीडियो को प्रशंसकों से काफी संख्या में व्यूज और कमेंट मिले. कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि यह 'SRK इफेक्ट' की वजह से था कि जीत को बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया.

बता दें कि शाहरुख खान के जन्मदिन के जश्न से लेकर उनकी फिल्मों या ट्रेलरों के प्रचार तक, SRK दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर छाए जाते हैं. बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स का मालिकाना हक शाहरुख खान और जूही चावला के पास है. ऐसे में शाहरुख खान को बधाई देने वाला यह वीडियो खूब वायरल हुआ.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया ने भरी हुंकार, न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस की शुरू

नई दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर आईपीएल का खिताब जीता. यह केकेआर का तीसरा आईपीएल खिताब था. शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. जहां उसने एकतरफा फाइनल मुकाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा.

केकेआर की जीत पर कोलकाता सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में फैंस ने इस जीत का जश्न मनाया. इसके बाद दुबई में भी खास अंदाज में जश्न मनाया गया. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद बुर्ज खलीफा भी पर्पल कैप में नजर आया. इतना ही नहीं बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान और केकेआर को बधाई दी गई. यह वीडियो कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि बुर्ज खलीफा पर केकेआर की जीत का जश्न मनाने का वीडियो पुराना है. हालांकि, टीम के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया गया वीडियो इसकी प्रमाणिकता साबित करता है. कल रात टीम द्वारा शेयर किए गए वीडियो को प्रशंसकों से काफी संख्या में व्यूज और कमेंट मिले. कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि यह 'SRK इफेक्ट' की वजह से था कि जीत को बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया.

बता दें कि शाहरुख खान के जन्मदिन के जश्न से लेकर उनकी फिल्मों या ट्रेलरों के प्रचार तक, SRK दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर छाए जाते हैं. बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स का मालिकाना हक शाहरुख खान और जूही चावला के पास है. ऐसे में शाहरुख खान को बधाई देने वाला यह वीडियो खूब वायरल हुआ.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया ने भरी हुंकार, न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस की शुरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.