नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर के अनुसार आईपीएल 2024 के अपने अंतिम लीग मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा करते हुए नजर आएंगे. दरअसल टीम के लिए अब तक कप्तान की भूमिका निभा रहे सैम करन अपने वतन वापस लौट गए हैं, जहां वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे. उनके साथ उनके हम वतन जॉनी बेयरस्टो भी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं.
जितेश शर्मा होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के कप्तान इस सीजन शिखर धवन थे. वो बीच आईपीएल में चोटिल हो गए, इसके बाद से वो बाकी सभी मैचों से बाहर हो गए. ऐसे में उनकी जगह पर टीम की कप्तानी इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन करते हुए नजर आ रहे थे. अब उनकी घर वापसी के बाद जितेश शर्मा टीम की कमान संभालेंगे. जितेश अंतिम लीग मैच में 19 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच खेलते हुए नजर आंएगे. इस मैच में वो पैट कमिंस के साथ पंजाब की ओर से दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे.
जितेश के पास बचे हैं सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी
इस मैच में पंजाब के कप्तान जितेश शर्मा के पास एक बड़ी समस्या विदेशी खिलाड़ीयों की कमी होगी. टीम में इस समय केवल दो विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनमें तेज गेंदबाज नथान एलिस और बाएं हाथ के बल्लेबाज रेले रोसौव ही मौजूद हैं, जबकि आपको प्लेइंग-11 में 4 विदेशी बल्लेबाजों को खिलाना होता है. ऐसे में जितेश इस परेशानी से कैसे पार पाते हैं ये देखने लायक होगा.
जितेश के टीम का उपकप्तान होने की उड़ी थी अफवाह
बताते चलें कि जब आईपीएल की शुरुआत होने वाली थी, तब सभी 10 टीमों के कप्तानों का फोटो सेशन हुआ था. उसमें पंजाब किंग्स की ओर से जितेश शर्मा शामिल थे. उस फोटो के सामने आने से अफवाहें उड़ने लगी थी कि इस सीजन जीतेश टीम की कप्तानी करेंगे या फिर उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है. लेकिन जब धवन टीम से बाहर हुए तो टीम के स्टाफ की ओर सफाई देते हुए कहा गया था कि जितेश कभी टीम के उपकप्तान थे ही नहीं बल्कि उन्हें बस टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए फोटो सेशन के लिए भेजा गया था. इस लिए सैम करन को टीम का कप्तान बनाया गया है.