नई दिल्ली: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 20वां मैच खेला गया. इस मैच में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने के लिए मिला. उन्होंने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और अपने 150 आईपीएल विकेट भी पूरे किए. वो आईपीएल में 150 लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं. जबिक ऐसा करने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनके इस दमदार प्रदर्शन के चलते मुंबई की टीम ने इस मैच में दिल्ली को 29 रनों से हरा दिया.
बुमराह ने पूरे किए 1500 आईपीएल विकेट
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 5.50 की इकनोमी के साथ 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस मैच के 15वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के सेट बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को 41 रनों के निजी स्कोर पर जैसे ही टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया वैसे ही बुमराह ने अपने 150 आईपीएल विकेट हासिल कर लिए. अब बुमराह के नाम 124 आईपीएल मैचों में 150 विकेट हो चुके हैं. इस मैच से पहले उनके नाम 148 विकेट दर्ज थे. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट हासिल करते ही अपने 150 विकेट पूरे किए. उन्होंने इस मैच में पृथ्वी शॉ को भी बेहतरीन यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया.
इस मैच में एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. डीसी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 189 रन बना पाई और 29 रनों से हार गई. इस मैच के हीरो रोमारियो शेफर्ड रहे. उन्होंने 20वें ओवर में 4 छ्क्कों और 2 चौकों की मदद से 32 रन बनाए और 1 विकेट भी अपने नाम किया. दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने 66 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलीं लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
ये खबर भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव कमबैक मैच में हुए फ्लॉप, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन |