ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनगिडी आईपीएल से हुए बाहर, जानिए किस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस ? - Lungisani Ngidi out of IPL 2024

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है. डीसी के घातक तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आगामी आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. एनगिडी की जगह किस खिलाड़ी को डीसी ने अपनी टीम में शामिल किया है ? जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Lungisani Ngidi ruled out of IPL 2024
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनगिडी आईपीएल से हुए बाहर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 12:37 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में अब 1 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. 22 मार्च को आईपीएल के 17वें सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है. डीसी के मुख्य तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आगामी आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

लुंगी एनगिडी आईपीएल से हुए बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के घातक तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट के चलते आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. एनगिडी ने 14 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में डीसी ने एनगिडी को 50 लाख रुपए देकर खरीदा था. दिल्‍ली के लिए पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी बुरी खबर है. इससे पहले इंग्लैंड के दाएं हाथ के स्‍टार बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल से अपना नाम वापस लेकर सभी को चौंकाया था.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने किया रिप्लेस
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के आगामी संस्करण के लिए लुंगिसानी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपनी टीम से जोड़ा है. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं. डीसी ने उन्हें 50 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस देकर अपनी टीम में शामिल किया है. फ्रेजर लिस्‍ट ए मैच में केवल 29 गेंदों में शतक ठोककर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 38 गेंद में 13 छक्‍के और 10 चौकों की मदद से 125 रन की पारी खेली थी. रिकी पोंटिंग ने 21 वर्षीय इस खिलाड़ी को तब भविष्य का सितारा बताया था.

आईपीएल 2024 के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स का अपडेटेड स्‍क्‍वाड:
ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एनरिचर्ड नॉर्ट्जे, पृथ्‍वी शॉ, खलील अहमद, ललित यादव, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, यश धुल, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख दार, विक्‍की ओस्‍त्‍वाल, सुमित कुमार, स्‍वास्तिक चिकारा, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, झाय रिचर्डसन और शाई होप.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में अब 1 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. 22 मार्च को आईपीएल के 17वें सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाएगा. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है. डीसी के मुख्य तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आगामी आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

लुंगी एनगिडी आईपीएल से हुए बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के घातक तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट के चलते आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. एनगिडी ने 14 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में डीसी ने एनगिडी को 50 लाख रुपए देकर खरीदा था. दिल्‍ली के लिए पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी बुरी खबर है. इससे पहले इंग्लैंड के दाएं हाथ के स्‍टार बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल से अपना नाम वापस लेकर सभी को चौंकाया था.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने किया रिप्लेस
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के आगामी संस्करण के लिए लुंगिसानी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपनी टीम से जोड़ा है. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं. डीसी ने उन्हें 50 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस देकर अपनी टीम में शामिल किया है. फ्रेजर लिस्‍ट ए मैच में केवल 29 गेंदों में शतक ठोककर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 38 गेंद में 13 छक्‍के और 10 चौकों की मदद से 125 रन की पारी खेली थी. रिकी पोंटिंग ने 21 वर्षीय इस खिलाड़ी को तब भविष्य का सितारा बताया था.

आईपीएल 2024 के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स का अपडेटेड स्‍क्‍वाड:
ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एनरिचर्ड नॉर्ट्जे, पृथ्‍वी शॉ, खलील अहमद, ललित यादव, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, यश धुल, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख दार, विक्‍की ओस्‍त्‍वाल, सुमित कुमार, स्‍वास्तिक चिकारा, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, झाय रिचर्डसन और शाई होप.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.