नई दिल्ली: बुधवार को आईपीएल 2024 का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में दिल्ली को 4 रनों से जीत मिली, दिल्ली ने पहले खलते हुए अक्षर पटेल के 66 और ऋषभ पंत के 88 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम साईं सुदर्शन के 65 और डेविड मिलर के 55 रनों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना पाई और मैच 4 रनों से हार गई, तो आइए एक बार फिर इस मैच के खास मोमेंट्स पर नजर डालते हैं.
नूर अहमद ने पकड़ा शानदार कैच - दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का 11 रनों की स्कोर पर संदीप वॉरियर की गेंद पर नूर अहमद ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
अक्षर पटेल ने खेली शानदार पारी - डीसी के लिए अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली और ऋषभ पंत के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की.
ऋषभ पंत ने मारा हेलीकॉप्टर - जीटी के अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा की गेंद पर ऋषभ पंत ने शानदार हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर छक्का बटोरा. इस मैच में पंत ने 43 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों के साथ 88 रनों की पारी खेली.
साईं किशोर को पड़े जमकर छक्के - गुजरात के स्पिन गेंदबाज साईं किशोर ने मैच में एक ही ओवर डाला. वो पारी का 19वां ओवर डालने आए. इस ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स उन्हें तूफानी छ्क्का जड़ दिया. किशोर ने इस ओवर में कुल 2 छक्के और 4 चौके खाए.
अक्षर ने हवा में उड़ते हुए किया कमाल - अक्षर पटेल ने कुलदीप यादव की गेंद पर हवा में छलांग लगाते हुए रिद्धिमान साहा का बेहतरीन कैच पकड़ा.
रसिख और कुलदीप ने किया कमाल - दिल्ली के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने शाहरुख खान और स्पिनर कुलदीप यादव ने राहुल तेवितिया को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. यहां से मैच दिल्ली की ओर मुड़ गया.
रशिद ने मचाया बल्ले से धमाल - गुजरात को जब जीत के लिए अंतिम क्षणों में रनों की जरूरत थी तब राशिद खान ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 11 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 21 रनों की पारी खेली.
दिल्ली के खेमे ने मनाया जश्न - दिल्ली को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 5 रन बचाने थे. ऐसे में मुकेश की गेंद पर राशिद सिर्फ 1 रन ले पाए. अगर वो चौका लगाते तो मैच सुपर ओवर में जाता और छक्का लगाते तो गुजरात मैच जीत जाती लेकिन डीसी ने 1 रन देकर 4 रनों से मैच अपने नाम कर लिया और फिर इसके बाद दिल्ली के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.