नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बीते बुधवार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. पंत ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बल्ले के साथ धमाल मचाया और अंत में अपनी टीम को 4 रनों से जीत दिलाई. लेकिन जाने-अनजाने में पंत से एक बड़ी गलती हो गई. दरअसल उन्होंने मैदान पर छक्का लगाते हुए एक शख्स को गेंद से घायल कर दिया.
पंत ने कैमरामैन को किया चोटिल
दरअसल ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान जब छक्का लगाया और गेंद सीधे जाकर कैमरामैन को लगी, जिससे वो चोटिल हो गया. इसके बाद जब मैच खत्म हो गया तब पंत टीम के कोच रिकी पोंटिंग के साथ कैमरामैन से माफी मांगते हुए नजर आए. इस दौरान पंत ने वीडियो कहा, 'मुझको माफ कर देना देबाशीष भाई, मेरा आपको चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि आप जल्दी ही ठीक हो जाएंगे'.
पंत ने खेली धमाकेदार पारी
आपको बता दें कि इस मैच में ऋषभ पंत ने पांचवें नंबर पर आकर कमाल की पारी खेली. उन्होंने जीटी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 43 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों के साथ 88 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान पंत हेलीकॉप्टर शॉट भी लगाते हुए नजर आए. आईपीएल 2024 के 40वें मैच दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए. गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी और 4 रनों से मैच हार गई.