नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में आज प्लेऑफ के दरवाजे पर खड़ी राजस्थान और सीएसके के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां चेन्नई हर हाल में मैच जीतना चाहेगी वहीं राजस्थान 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने का इंतजार कर रही है. राजस्थान ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं, चेन्नई संघर्ष कर रही है.
दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान का कमाल का प्रदर्शन रहा है. राजस्थान ने 8 मुकाबले सिर्फ एक मैच हारकर जीत लिए थे. फिलबाल 11 मैचों में 8 जीत के साथ टॉप पर है. वहीं, चेन्नई ने 12 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. प्लेऑफ की रेस में प्रमुखता से बने रहने के लिए चेन्नई को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
RR vs CSK हेड टू हेड
राजस्थान और चेन्नई के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें सीएसके ने 15 मुकाबलो में जीत हासिल की है और 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, राजस्थान ने 13 मुकाबलो में जीत हासिल की है. पिछले मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को हराया था.
एम ए चिदंबरम पिच रिपोर्ट
चेन्नई राजस्थान के खिलाफ यह मुकाबले उसके घर चेन्नई में खेलेगी. यहां कि पिच पर बड़ा स्कोर भी बना है और स्पिनर्स का जलवा भी देखने को मिला है. इस सीजन मैदान पर खेले गए 6 मुकाबलो में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 4 मुकाबले जीती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
राजस्थान की कमजोरी और ताकत
राजस्थान की ताकत उसकी बल्लेबाजी में निहित है. राजस्थान टीम की तरफ अब तक 3 शतक लग चुके हैं जिसमें 2 जॉस बटलर ने और एक यशस्वी जायसवाल ने 1 शतक लगाया है. इसके अलावा संजू सैमसन खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं. रियान पराग ने इस साल कईं कमाल की पारियां खेली है. आखिरी में शिमरन हेटमायर और पावेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी में कभी-कभी थोड़ी सी कमजोर देखने को मिली है. हालांकि, गेंदबाजी में राजस्थान के पास चहल, अश्विन जैसे स्पिनर्स के साथ बोल्ट नांद्रे बर्गर जैसे गेंदबाज हैं. टीम के गेंदबाजों ने कुछ मैचों में पिटाई भी खाई है.
चेन्नई की ताकत और कमजोरी
चेन्नई की ताकत जो अब तक उसकी गेंदबाजी थी अब वह गेंदबाजी हो गई है. चेन्नई के दो सुपरस्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर्रहमान और मथीषा पथिराना अपने वतन वापस लौट गए हैं
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपरकिंग्स
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी