नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला गया. इस मुकाबले में सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से हराया है. केकेआर की ये इस सीजन की पहली हार है जबकि सीएसके की तीसरी जीती हैं. इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर सीएसके चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
तुषार ने पहली ही गेंद पर झटका विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने मैच की पहली ही गेंद पर केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन भेज दिया. इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई बल्लेबाज मैच की पहली गेंद पर आउट हो गया हो. तुषार ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए.
जडेजा ने एक ओवर दिए 2 बड़े झटके
केकेआर के लिए सुनील नारायण और अंगकृष रघुवंशी दूसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनशिप बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी रविंद्र जडेजा ने 7वें ओवर में केकेआर को दो झटके दिए. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर रघुवंशी को 24 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया और फिर ओवर की पांचवी गेंद पर नारायण को 27 रनों के स्कोर पर आउट कर एक ओवर में 2 सफलताएं अपने नाम कीं. जडेजा ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए.
जडेजा ने आईपीएल में पूरे किए 100 कैच
रविंद्र जडेजा ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं. इस मैच में उन्होंने 3 कैच पकड़े और इन कैच के साथ उनके आईपीएल में 100 कैच पूरे हो गए हैं. जडेजा को इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच भी चूना गया.
रुतुराज गायकवाड़ ने खेली धमाकेदार पारी
सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ केकेआर के खिलाफ फॉर्म में वापस लौट आए. इस मैच का एकमात्र अर्धशतक उनके बल्ले से ही आया. शुरुआत के 4 मैचों में फ्लोप होने के बाद गायकवाड़ ने अहम मैच में केकेआर के खिलाफ 58 गेंदों में 9 चौकों के साथ 67 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को चौका लगाकर जीत दिलाई.
गंभीर ने धोनी को लगाया गले
इस मैच में हार के बाद केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से गले मिलते हुए नजर आए. गंभीर ने हाल ही में धोनी को हराने वाला बयान दिया था. गंभीर के रिश्ते धोनी के साथ खास अच्छे नहीं हैं वो अक्सर धोनी के खिलाफ बयान देते हुए नजर आते हैं.
चेन्नई में दिखा थाला का क्रेज
इस मैच में जब जीत के लिए सीएसके को 2 रन चाहिए थे तब धोनी मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उस समय स्टेडिमय में बैठे दर्शक धोनी को चेयर करते हुए दिखे. इस दौरान स्टेडियम में इतना शोर था कि केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपने कान हाथ से ठकने पड़ गए.
मैच का हाल
इस मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को सीएसके ने 14 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर हासिल कर लिया और केकेआर को 6 विकेट से धूल चटा दी.