नई दिल्ली : दिल्ली बनाम चेन्नई के बीच रविवार को शानदार मैच खेला गया इस मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई पर 20 रन से जीत हासिल कर ली जो दिल्ली की इस सीजन की पहली जीत थी. इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी. यह दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में पहली जीत है.
जानिए दिल्ली बनाम चेन्नई मुकाबले के वायरल मोमेंट
एक्सीडेंट के बाद पंत का अर्धशतक
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस मुकाबले में पंत ने 32 गेंदों में 51 रन ठोके जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे. दिसंबर 2022 में एक्सीडेंट होने के बाद पंत का यह पहला अर्धशतक है. इससे पहले दो पारियों में पंत कुछ खास नहीं कर पाए थे और अपने आप से काफी निराश भी दिखे थे इसा पारी के बाद पंत के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा सकती थी.
इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे धोनी
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी आईपीएल के इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. फैंस पिछले तीन मैच से उनकी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे. जब वह मैदान पर खेलने के लिए आए तो उससे पहले टीवी और जियो सिनेमा पर विज्ञापन नही बल्कि धोनी की एंट्री दिखाई गई जो इस मैच का खास मोमेंट था पूरा मैदान धोनी को चीयर करने के लिए उठ खड़ा हुआ. इस मुकाबले में एमएस धोनी की एंट्री पर 128 डेसीबल का शोर दर्ज किया गया. जो मैदान पर बैठे फैंस ने धोनी की एंट्री पर खुशी दिखाई
माही मार रहा था
इस मुकाबले में एमएस धोनी ने 36 रन की पारी खेली जो इस धोनी की इस आईपीएल की पहली पारी थी. फैंस इस पारी को देखने के लिए उत्सुक थे. धोनी ने एनरिक नोर्तजे के आखिरी ओवर में 20 रन ठोक डाले जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे धोनी की इस बल्लेबाजी को देखकर कमेंटेटर भी कहने लगे माही मार रहा है.
बिग बॉस कंटेस्टेंट आयशा खान ने धोनी को किया चीयर
इस मुकाबले में बड़ा हो छोटा हो बूढ़ा हो या जवान हर कोई धोनी को सपोर्ट कर रहा था. बिग बॉस के इस साल की कंटेस्टेंट आयशा खान भी धोनी को चीयर करती नजर आयीं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि धोनी की बल्लेबाजी पर आयशा खान उनको चीयर्स कर रही है.
धोनी को मिला इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर अवार्ड
महेंद्र सिंह धोनी को मैच के बाद तेज पारी खेलने के लिए इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड की प्राइज मनी एक लाख है. इसके अलावा मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए खलील अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. उन्होंने 4 ओवर में एक मेडेन ओवर के साथ 21 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके.
दिल्ली के युवा खिलाड़ियों को धोनी ने दिए टिप्स
इस मुकाबले के बाद महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो काफी वायरल हो रही है इसमें धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियो को टिप्स देते नजर आ रहे हैं और दिल्ली के युवा खिलाड़ी है वह धोनी की बातों को बड़ी गौर से सुन रहे हैं. इसके अलावा वाइजैग के स्टाफ ने धोनी के साथ फोटो भी खिंचवाई. ऋषभ पंत को धोनी ने गले लगाया. यह वीडियो भी काफी वायरल हो रही है.