ETV Bharat / sports

चेन्नई के पास मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप, कोच ने बताई शानदार प्रदर्शन की रणनीति - IPL 2024 - IPL 2024

सीएसके के गेंदबाजी कोच ने डेवेन ब्रावो ने इस सीजन में गेंदबाजों की जमकर पिटाई पर टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि क्यों चेन्नई के गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी रणनीति क्या रहती है. पढ़ें पूरी खबर...

डेवेन ब्रावो
डेवेन ब्रावो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 3:56 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स आमने सामने होगी. यह दोनों टीमों के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले खेले गए दोनों टीमों के बीच मुकाबलें में लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था. चेन्नई जब खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पिछले मैच का बदला लेने का होगा.

इस मैच से पहले चेन्नई के कोच डेवेन ब्रावो ने इस आईपीएल में गेंदबाजों की पिटाई पर बात की है और बताया कि कैसे चेन्नई के गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. डेवेन ब्रावो ने कहा, 'टी20 में गेंदबाजों के संघर्ष करने का एक मुख्य कारण यह है कि उन्हें यॉर्कर फेंकने की अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं है. इसलिए वह यॉर्कर नहीं डालते हैं और पिटाई खाते हैं.

उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि हम सीएसके में खास अभ्यास करते हैं, प्रत्येक गेंदबाज को प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र में 12-14 यॉर्कर फेंकने होते हैं. जिससे उन्हें यॉर्कर डालने में आत्मविश्वास आए और वह ज्यादा से ज्यादा यॉर्कर डाल सके. सीएसके के मुस्तफिजुर रहमान और महेश तीक्ष्णा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. महेश ने काफी बार यॉर्कर का उपयोग किया है.

फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स अंकतालिका में पांचवें स्थान पर हैं. सीएसके ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 मैचों में जीत हासिल हुई है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ के भी यहीं आकड़े हैं. उसने भी 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट छोड़ आधार कार्ड बनवाने दौड़े डेविड वार्नर, दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया मजेदार वीडियो

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स आमने सामने होगी. यह दोनों टीमों के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले खेले गए दोनों टीमों के बीच मुकाबलें में लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था. चेन्नई जब खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पिछले मैच का बदला लेने का होगा.

इस मैच से पहले चेन्नई के कोच डेवेन ब्रावो ने इस आईपीएल में गेंदबाजों की पिटाई पर बात की है और बताया कि कैसे चेन्नई के गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. डेवेन ब्रावो ने कहा, 'टी20 में गेंदबाजों के संघर्ष करने का एक मुख्य कारण यह है कि उन्हें यॉर्कर फेंकने की अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं है. इसलिए वह यॉर्कर नहीं डालते हैं और पिटाई खाते हैं.

उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि हम सीएसके में खास अभ्यास करते हैं, प्रत्येक गेंदबाज को प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र में 12-14 यॉर्कर फेंकने होते हैं. जिससे उन्हें यॉर्कर डालने में आत्मविश्वास आए और वह ज्यादा से ज्यादा यॉर्कर डाल सके. सीएसके के मुस्तफिजुर रहमान और महेश तीक्ष्णा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. महेश ने काफी बार यॉर्कर का उपयोग किया है.

फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स अंकतालिका में पांचवें स्थान पर हैं. सीएसके ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 मैचों में जीत हासिल हुई है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ के भी यहीं आकड़े हैं. उसने भी 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट छोड़ आधार कार्ड बनवाने दौड़े डेविड वार्नर, दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया मजेदार वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.