ETV Bharat / sports

आईपीएल शुरू होने से पहले अचानक दो खिलाड़ियों की हुई एंट्री, जानिए वजह - IPL 2024 - IPL 2024

आईपीएल 2024 आज से शुरू हो रहा है. उससे पहले आईपीएल में दो खिलाड़ियों की एंट्री हुई है जिन्हें राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. पढ़ें पूरी खबर......

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Mar 22, 2024, 3:26 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल की शुरुआत से एक दिन पहले टीम व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा और गुजरात में रॉबिन मिंज की जगह नए खिलाड़ियों का एलान किया गया है. राजस्थान रॉयल्स ने एडम जम्पा की जगह तनुष कोटियान को टीम में शामिल किया है. वहीं, रॉबिन मिंज की जगह गुजरात में बी आर शरत को शामिल किया गया हैय दोनों खिलाड़ी मैच से पहले अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे.

आईपीएल में शामिल हुए दोनों खिलाड़ी
आईपीएल में शामिल हुए दोनों खिलाड़ी

राजस्थान और गुजरात ने दोनों ही खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शामिल किया है. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज शरत ने अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैच और 43 लिस्ट ए मैचों के साथ 28 टी20 मैच खेले हैं उनके नाम टी20 में 328 टी20 रन हैं. कोटियन घरेलू क्रिकेट में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं उन्होंने हाल ही में मुंबई के 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. वह मुंबई की तरफ से 23 टी20, 26 प्रथम श्रेणी मैच और 19 लिस्ट ए मैच खेले हैं.

बता दें कि एडम जम्पा ने गुरुवार को निजी कारणों से आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था. इस स्पिनर का नाम वापस लेना राजस्थान के लिए किसी झटके से कम नहीं है. क्योंकि जम्पा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण स्पिनर थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. दूसरी ओर, गुजरात के अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिंज इस महीने की शुरुआत में बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके चलते वह टीम में शामिल नहीं सके.

मिंज आईपीएल का हिस्सा बनने वाले आदिवासी समुदाय के पहले खिलाड़ी बन गए थे, गुजरात टाइटंस ने दिसंबर 2023 में हुई मिनी नीलामी में 3.6 करोड़ रुपये में चुना था.

यह भी पढ़ें : IPL से पहले मुंबई इंडियंस से जुडे बुमराह, फ्रेंचाइजी ने अलग अंदाज में किया स्वागत - Jasprit Bumrah

नई दिल्ली : आईपीएल की शुरुआत से एक दिन पहले टीम व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा और गुजरात में रॉबिन मिंज की जगह नए खिलाड़ियों का एलान किया गया है. राजस्थान रॉयल्स ने एडम जम्पा की जगह तनुष कोटियान को टीम में शामिल किया है. वहीं, रॉबिन मिंज की जगह गुजरात में बी आर शरत को शामिल किया गया हैय दोनों खिलाड़ी मैच से पहले अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे.

आईपीएल में शामिल हुए दोनों खिलाड़ी
आईपीएल में शामिल हुए दोनों खिलाड़ी

राजस्थान और गुजरात ने दोनों ही खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शामिल किया है. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज शरत ने अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैच और 43 लिस्ट ए मैचों के साथ 28 टी20 मैच खेले हैं उनके नाम टी20 में 328 टी20 रन हैं. कोटियन घरेलू क्रिकेट में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं उन्होंने हाल ही में मुंबई के 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. वह मुंबई की तरफ से 23 टी20, 26 प्रथम श्रेणी मैच और 19 लिस्ट ए मैच खेले हैं.

बता दें कि एडम जम्पा ने गुरुवार को निजी कारणों से आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था. इस स्पिनर का नाम वापस लेना राजस्थान के लिए किसी झटके से कम नहीं है. क्योंकि जम्पा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण स्पिनर थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. दूसरी ओर, गुजरात के अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिंज इस महीने की शुरुआत में बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके चलते वह टीम में शामिल नहीं सके.

मिंज आईपीएल का हिस्सा बनने वाले आदिवासी समुदाय के पहले खिलाड़ी बन गए थे, गुजरात टाइटंस ने दिसंबर 2023 में हुई मिनी नीलामी में 3.6 करोड़ रुपये में चुना था.

यह भी पढ़ें : IPL से पहले मुंबई इंडियंस से जुडे बुमराह, फ्रेंचाइजी ने अलग अंदाज में किया स्वागत - Jasprit Bumrah
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.