नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 69वां मैच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की, उन्होंने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अभिषेक आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने होम ग्राउंड (राजीव गांधी इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम,हैदराबाद) में ये उपलब्धि हासिल की है.
अभिषेक बने छक्कों के बादशाह
इस मैच से पहले अभिषेक शर्मा के नाम आईपीएल 2024 में कुल 35 छक्के दर्ज थे. इस मैच का 5वां छक्का लगाते ही वो 39 छक्कों के साथ आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अब तक 41 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ ये उपलब्धि अपने नाम की है.
इस लिस्ट में 38 छक्कों के साथ आरसीबी के विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने आईपीएल 2016 में 38 छक्के लगाए थे. आईपीएल 2024 में भी विराट कोहली 37 छक्के लगा चुके हैं. इसके साथ ही लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत मौजूद है, उन्होंने आईपीएल 2018 में कुल 37 छक्के लगाए थे.
अभिषेक का धमाकेदार प्रदर्शन
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स से मिले 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 6 छ्क्कों के साथ 66 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों को जमकर हवाई सैर कराई. अभिषेक शर्मा की इस पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हैं. उन्होंने 16 गेंदों में आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. इस सीजन 13 मैचों में अभिषेक 3 अर्धशतकों के साथ 476 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 35 चौके और 41 छक्के भी लगाए हैं.