नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भारत पहुंच चुके हैं. आईपीएल 2024 में आज क्वालिफायर-1 खेला जाएगा. उसके बाद कल बेंगलुरु और राजस्थान के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, इस मैच में हारने वाली टीम एलिमिनेट हो जाएगी. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि एबी डिविलियर्स अपनी पुरानी टीम और फ्रेंचाइजी को सपोर्ट करने के लिए भारत पहुंचे हैं, उन्हें सोमवार को मुंबई में स्पॉट किया गया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चेन्नई को हराकर चमत्कारपूर्ण प्लेऑफ में एंट्री मारने के बाद डिविलियर्स ने खुशी जाहिर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था कि 'शानदार खेल आरसीबी अब ट्रॉफी जीतिए'.
ऐसे में अब फैंस कह रहे हैं कि बेंगलुरु के लिए खेल चुका यह बल्लेबाज अपनी पुरानी टीम और दोस्त कोहली को सपोर्ट करने आया है. वैसे भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक दूसरे को अपनी बातें भी शेयर करते हैं. जब किसी को नहीं पता था कि विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज कहां और क्यों गए हैं तब डिविलियर्स ने ही खुलासा किया था कि जल्द ही परिवार में एक नन्हा मेहमान आने वाला है.
बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की पटरी जीत से उतर चुकी है और उसकी फॉर्म चिंता का विषय है. वहीं बेंगलुरु ने 8 मुकाबलों के बाद से अब तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं और विराट कोहली शानदार फॉर्म के साथ इस सीजन में टॉप स्कोरर भी हैं. ऐसे में देखना होगा कि कौन मुकाबला जीतकर दूसरी टीम को एलिमिनेट करता है.