नई दिल्ली : भारत बनाम साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका को बुरी तरह से हराया. इस मैच के साथ ही यह सीरीदी 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई क्योंकि, दूसरा मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था.
Series Levelled ✅#TeamIndia and @ProteasWomenCSA share the honours in the T20I series. 🤝 🏆#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RS3yCOjH2Q
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2024
तीसरे टी20I मैच में भारत ने अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन के स्कोर पर रोक दिया. इस दौरान भारतीय गेंदबाजी युनिट ने कमाल का प्रदर्शन किया और उनके सामने अफ्रीका की बल्लेबाजी टीक नहीं पाई, भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 3.1 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा राधा यादव ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके. अरुंधती रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला.
Team selfie with a twist 💙 💚@ProteasWomenCSA join #TeamIndia for a selfie as @JemiRodrigues leads the way 😉 🤳 #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LEM7rlGl9K
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2024
अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए और 3 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुए. 10 में से 3 बल्लेबाज 10 रन से भी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अफ्रीका की तरफ से तजमीन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. इस मैच में अफ्रीका की बल्लेबाजी युनिट को तहस-नहस करने वाली पूजा वस्त्राकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Thank you, Chennai 🫡 💙#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fRpYhnuf68
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2024
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में अपना दबदबा कायम कर लिया है. इससे पहले उसने वनडे सीरीज 3-0 से और एकमात्र टेस्ट मैच 10 विकेट से जीतकर मल्टी-फॉर्मेट सीरीज अपने नाम की थी.
भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10.5 ओवर में स्कोर को हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 40 गेंदों में 54 रन की पारी खेली और शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 27 रन बनाए.