गुलमर्ग (जम्मू और कश्मीर): खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 में महिला स्कीयर आंचल ठाकुर, अमीषा चौहान, मिशल कंवल और रंजीता बेहरा अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की रहने वाली आंचल ठाकुर का बचपन से ही बर्फ से ढके पहाड़ों से गहरा रिश्ता रहा है. यहीं से उनमें स्कीइंग के लिए प्यार विकसित हुआ जिसने उन्हें खेल के शीर्ष रैंक तक पहुंचा दिया. इसी तरह हिमाचल प्रदेश की एक और प्रतिभा मिशेल कंवल अपनी युवावस्था से स्कीइंग से प्यार करने लगीं. वो बर्फीले इलाके में अपनी स्कीइंग स्किल्स को ठीक करने के लिए मेहनत करती रहीं. जिसने उसे अल्पाइन स्कीइंग में काफी मदद मिली.
उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली अमीषा चौहान अपने जीवन की शुरुआत में ही स्कीइंग के रोमांच की ओर आकर्षित होने लगीं. उत्तराखंड के बर्फीले इलाके ही उनके लिए खेल के मैदान बन गए, जिससे इस खेल के प्रति उनका प्यार बढ़ा और उन्होंने भारतीय महिला स्कीइंग में सबसे आगे खड़ा कर दिया. उन्होंने माउंट एवरेस्ट शिखर भी पूरा किया है. इस सब के विपरीत इस चौकड़ी की चौथी ताकतवर प्लेयर रंजीता बेहरा ने शुरुआत में स्कीइंग को बिना मर्जी के अपनाया था. लेकिन इस खेल को उन्होंने धीरे-धीरे जुनून में बदल दिया. उनकी यात्रा काफी कठिन रही है. वो अब अल्पाइन स्कीइंग की प्रतिस्पर्धी दुनिया में एक प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए इन चारों स्कीयरों प्लेयर्स ने अपने सफर के बारे में बात की है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने यहां तक पहुंचने में आई कठिनाईं और अपने कड़े अभ्यास के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने स्कींइंग को अपना जूनून बनाया. आंचल, मिशेल, अमीषा और रंजीता एक-दूसरे को प्रतिस्पर्धी नहीं बल्कि दोस्त मानते हैं जो एक-दूसरे का समर्थन करते हैं.
इन महिला स्कीयर्स प्लेयर्स ने अपने खेल पर गर्व करते हुए कहा कि हम खेलो इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए मंच के लिए आभार व्यक्त करते हैं. उनका मानना है कि यह पहल देश भर में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने में सहायक होगी, जिससे अधिक लड़कियों को इन रोमांचक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरणा मिलेगी. गुलमर्ग में शीतकालीन खेल भारतीय महिलाओं के बीच शीतकालीन खेलों में बढ़ती रुचि और प्रतिभा का प्रमाण हैं. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 उनकी कहानियों को सामने लाने का एक मंच बन गया है, जो नई पीढ़ी की युवा लड़कियों को बड़े सपने देखने और बर्फीली ढलानों पर स्कींइंग करने के लिए प्रेरित करता है.
ये खबर भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में जवानों के साथ खेला क्रिकेट, वीडियो हुआ वायरल |